Wonderful facts of Ad-posting jobs - in Hindi

ad posting job

Wonderful facts of Ad-posting jobs - in Hindi. 

NOTE - इस article के माध्यम से मैं यह बताने का प्रयत्न करुंगा कि -

     1.   Ad posting कंपनियां कैसे काम करती है ?

     2.   Scam & fraud sites से स्वंय को कैसे बचाएं ?

     3.   Ad posting work से कैसे कमाएं ?

किसी भी प्रकार के business, product or services को online 

promote करने के लिए business owner or company अपने product 

or services के लिए एक आकर्षक विज्ञापन तैयार करते हैं उसे 

विभिन्न free classifieds (olx.in,qukr.com,sulekha.com, craigslist.

com आदि) में पोस्ट करते हैं, जिनके माध्यम से उन्हें visitors 

(actually customers) मिलते हैं

जिससे lead generate होता है कंपनी या व्यक्ति को लाभ प्राप्त

होता है.
    
आप भली-भांति इस बात से अवगत होंगे कि वर्तमान समय में 

कोई भी कंपनी बिना विज्ञापन के मार्केट में ज्यादा समय तक 

नहीं टिक सकती है व इंटरनेट पर उपलब्ध free classifieds एक 

अत्यंत हीं popular,free and effective tool है जो भारी मात्रा में 

visitors को आकर्षित करने में सक्षम है.


अतः इस बात से आप समझ हीं गए होंगे कि ad posting का महत्व SEO 

के लिए भी है जो do-follow link (back-link) देती है व website के better

 ranking के लिए फयदेमंद है. आप देखते होंगे कि सुस्थापित कंपनियां भी

 विज्ञापन के विभिन्न तरिकों यथा t.v., radio, magazine,news-paper etc.

का सहारा लेती है और आज कि स्थिति में प्रतिदिन नई-नई कंपनियां अपने

 नए- नए प्रोडक्ट केसाथ market में उतर रही है

और वे भी विज्ञापन का सहारा लेती है यानि इससे स्पष्ट होता है कि बाजार

 में घोर competition है.  

TV, News-paper, Magazine etc. में विज्ञापन करवाना काफी महंगा

 होता है

इसमें कंपनियों को काफी रकम व्यय करना पडता है जबकि इंटरनेट पर 

विज्ञापन करवाना काफी किफायती होता है

यहीं कारण है कि कोई भी कंपनी इस बात का लाभ उठाने में कोई कोताही 

नहीं करते हैं.

और तब यहीं से ad posting work कि शुरुवात होती है

जिसके लिए कंपनियां ऐसे workers कि तलाश करती है जो उसके लिए 

इंटरनेट पर ad posting का काम कर सके

चुंकि ad posting का काम बडा हीं आसान होता है जिसे कोई भी व्यक्ति

 जो इंटरनेट का basic knowledge रखता हो, कर सकता है और इसी बात

 को मद्देनजर रख कर् कुछ scam sites इंटरनेट पर आ गए हैं जो भोले-

भाले लोगों को गुमराह करके उनके मेहनत से कमाए गए पैसे  को लेकर 

चंपत हो जाते हैं

Ad posting को ऐसे website कई नाम देते हैं जैसे copy-paste, form-

filling इत्यादि व अपने लच्छेदार शब्दों के माध्यम से लोगों को अपने झांसे

 में लेकर registration fees, processing fees, or package cost के नाम 

पर हजारों रुपया लोगों से ठग लेते हैं

Package के माध्यम से अधिक कमाने का प्रलोभन देते हैं और यदि आप 

उनके trap में फंस गए तो job मिलना तो दुर की बात हैआपके द्वारा

 भुगतान किए गए पैसे भी वापस नहीं मिल पाता है.

REAL AD POSTING  कंपनियां कैसे काम करती है


वास्तव में real and genuine ad posting job provider company को 

ढुंढना, भुसा में सुई ढुंढने जैसा काम है

कुछेक कंपनियां हीं वास्तव में ad posting का काम प्रदान करती है व ऐसी

 कंपनियां मूल रुप से दो तरह की होती है.


       1.   ऐसी कंपनी जो स्वयं के website or product का online promotion

        करना चाहती हैऐसी कंपनी केवल एक बार हीं (या जरुरत पडने पर 

        एक बार से अधिक भी) workers को appoint करती है. 

    जिनका काम मात्र free classifieds, forums or blogs पर 
         
         ad content को copy करके paste करना होता है

    अतः ऐसी कंपनियों में ad-posting job पाना बडा हीं मुश्किल होता है

    उदाहरण – 

       मान लो कि एक कंपनी ad posting के काम को करने हेतु

      लोगों को appoint करती है व एक व्यक्ति प्रतिदिन 200 sites 

       पर विज्ञापन post कर लेता है तो 2 व्यक्ति मिलकर प्रतिदिन 400     
       classified sites को cover कर लेंगे

    इस हिसाब से  1 माह में 2 व्यक्ति – 400x30=12000 बारह हजार 

        classified sites or forum को कवर करने में सक्षम होंगे 

         जो कि एक कंपनी के लिए sufficient है

    अब तो कई ad-posting softwares भी market में उपलब्ध है 

         जिसे बहुत हीं कम लागत में खरीदा जा सकता है

          YOU  MIGHT  LIKE    

       What is Blogger widget ? Know about 23 Important Blogger Gadgets.

         How to add pages in blogspot blog – in Hindi

तो अब आप सोंचिए कि उक्त कंपनी को मात्र दो व्यक्ति की सहायता से 

आवश्यक्ता-पूर्ति हो जाती है तो वह और व्यक्ति को जाब क्यों देगा?

मतलब job-seekers के लिए यह एक नकारात्मक संकेत है.


       2. वैसी कंपनी जो विचौलिया के मानिंद किसी अन्य कंपनी का प्रचार – 

            प्रसार अपने members के माध्यम से करवाना चाहती है

          इस तरह की कंपनी मुलतः SEO कंपनी होती है जो अपने कंपनी     

             के साथ-साथ अन्य कंपनियों के लिए भी seo का काम करती है

           ऐसी कंपनी अपने मेंबर से फीस के रुप में registration or 

                package  charges वसुल करती है जो इनकी आमदनी 

                 का जरिया होता है

            
           इनके income का दुसरा स्रोत होता है वैसी third party कंपनियां जो

             ad-posting and other seo work के लिए पैसे देती है


           तीसरा income source होता है- google adsense. 

              चुंकि इनके  website का seo अच्छा होता है अतः 

               स्वाभाविक है कि 

          इनके website पर अच्छा traffic होता है इसलिए adsense or 

          other ad network के माध्यम से पैसों की कमाई होती है

             अतः कई  माध्यमों से आमदनी होने के कारण

         ऐसी कंपनियां अपने members को 

          भुगतान करती है

             इनमें भी कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो 
         
            आपके काम के लिए भुगतान तो करती है लेकिन कई मामलों में

          registration fess से ज्यादा का भुगतान नहीं करती है
          
          चुंकि कुछ न कुछ भुगतान करने के कारण इन पर 


          scam company  होने का ठप्पा तो नहीं लगता

       है किंतु वास्तव में वे scam site से ज्यादा

       कुछ भी नहीं है.


How to recognize scam sites –



Scam sites को पहचानने के लिए आपको बहुत सारा पापड नहीं बेलना

 होता है

Simply, आप google search box में website url + scam, fake etc.

 word डालें व enter press करें

Search result में आए प्रथम 10-20 sites को check करें

यदि website scam or fake होगा तो reviews नकारात्मक देखने को

 मिलेगा व कुछ consumer complaints होंगे जो इस बात का तस्दीक

 कर देंगे कि अमुक website  scam / fake है.


How to earn with ad-posting work –



मैनें अपने कडी मेहनत व रिसर्च से में यह पाया है कि fake company 

हो या real company, सब के सब  4000 – 5000 INR registration 

fees or package charges के रुप में अपने मेंबर से वसुल करती है

यानि आप अपनी कमाई एक रुपया भी नहीं कर पाए और एक

 अनजानी कंपनी को बेवकूफों की तरह चारपांच हजार

 रुपये दे दिए

यह कोई बुद्धिमता का परिचायक नहीं है. इतने रुपये में तो आप अपने

 लिए एक website बना या बनवा सकते हैं

मेरा सलाह यह है कि कभी भी किसी ad-posting job provider 

company को पैसे न दें व उसी पैसे से एक website बनवाएं.  

1-2 products विकसीत करें

उसके बाद अपने products से संबंधित

 एक attractive text advertise तैयार करें व उसे 

अधिक से अधिक free classified पर post करें

मान लो  आपने product की कीमत 1000 rs. रखा व उसके बाद 500

 classified sites पर ad posting कर देते हैं तब अनुमानतः visitors की

 तरफ से  10% inquiries आएंगे यानि 50 लोग आपसे contact करेगें व

 उनमें से 4% यानि 2 लोग आपके product के लिए आर्डर कर दिया तो 

आपको 2000 rs. Per day की आमदनी हो गया

अब इसमें से आपका लागत 1000 rs. भी निकाल दें तो आपकी 

net profit 1000 rs. Per day की हुई

इस प्रकार आप per month 30000 rs. कमा लेगें

मेरा एक मित्र इसी विधि से हरेक माह 30 -40 हजार रुपया कमा लेता है.


Conclusion –

और अंत में यहीं कहना चाहूंगा कि ad-posting एक सरल व आसान 

काम  तो है किंतु इससे सम्बंधित job ढुंढना सरल व आसान नहीं है

मैनें महीनों के research के बाद यहीं पाया है कि ad posting का job online खोजना अत्यंत हीं दुष्कर व टेढा कार्य है

इंटरनेट पर हजारों ब्लाग “online money making” के बारे में बात करते हैं

Ad posting job की खासियत के विषय  में लिखते हैं किन्तु कोई भी

 शख्स कम से कम 1 – 2 genuine and legitimate websites के विषय

 में नहीं बताता ताकि इस job को करने के इच्छुक व्यक्ति को किसी

 परेशानी का सामना नहीं करना पडता

यद्यपि आप इस जाब के चक्कर में पडते हैं तो मेरा विश्वास है कि कभी 

न कभी आप फंस सकते हैं व अपने मेहनत से कमाए हुए पैसों का 

बंटाधार कर सकते हैं

अतः मेरा सलाह है कि online job के और भी कई विकल्प मौजुद है

 जिन्हें आप आसानी से व वगैर किसी investment के कर सकते हैं

इस बाबत कुछ online earning options के विषय में मैं एक post 

बाद में लिखुंगा जिसे आप आसानी से कर सकते हैं और पैसा कमा

 सकते हैं.


दोस्तों, यदि यह post 'Wonderful facts of Ad-posting jobs - in 

Hindi' आपको useful लगा हो तो आप इसे facebook या अन्य social 

sites पर अपने दोस्तों  से share करें. 

किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर comment section का use करे.

 कोई अन्य ad-posting से संबंधित suggestion हो तो comment करें. 

**********************

USEFUL  POSTS FOR  YOU


HOW TO ADD SOCIAL SHARE BUTTON IN EACH BLOGGER POSTS




********************************
  

Post a Comment

0 Comments