![]() |
add contact form in blogger blog |
How to add contact us form in blogger blog without coding knowledge – in Hindi.
Hi friends
Hi friends
आप सभी अच्छी तरह से
जानते होंगे कि ब्लागर ब्लाग में एक contact
us form रखना सभी ब्लागरों के लिए निहायत हीं जरुरी होता है.
क्यों कि आपके blog users जैसे blog visitors, companies, brands etc.
यदि किसी प्रकार की जानकारी पाना चाहते हैं तो वे contact form के
माध्यम से बडी सरलता से आपसे सम्पर्क कर सकते हैं.
क्योंकि यह अत्यंत हीं user friendly होता है. इससे कोई भी यूजर direct आपकी साइट या ब्लाग को छोडे बिना हीं आपको अपनी मैसेज भेज सकता है.
उसे अलग से अपना email account खोलने की व आपकी email
address type करने की आवश्यक्ता नहीं होती है.
या फोन करने की जरुरत नहीं होती है. us form रखना सभी ब्लागरों के लिए निहायत हीं जरुरी होता है.
क्यों कि आपके blog users जैसे blog visitors, companies, brands etc.
यदि किसी प्रकार की जानकारी पाना चाहते हैं तो वे contact form के
माध्यम से बडी सरलता से आपसे सम्पर्क कर सकते हैं.
क्योंकि यह अत्यंत हीं user friendly होता है. इससे कोई भी यूजर direct आपकी साइट या ब्लाग को छोडे बिना हीं आपको अपनी मैसेज भेज सकता है.
उसे अलग से अपना email account खोलने की व आपकी email
address type करने की आवश्यक्ता नहीं होती है.
इसके साथ हीं contact form आपकी साइट या ब्लाग को एक
professional look भी प्रदान करता है.
अतः अब बिना देरी किए
मैं इस बात को बताने जा रहा हूं कि आप कैसे बडी आसानी से blogger/blogspot blog
or website में without
coding knowledge के contact us or contact me form add कर
सकते हैं.
coding knowledge के contact us or contact me form add कर
सकते हैं.
How to add contact us form in blogger blog
यह contact us
form एक third party website www.foxyform.com
के माध्यम से create किया जाता है.
यह बहुत हीं खुबसुरत व स्टैंडर्ड क्वालिटी का होता है, जो आपके साईट
को एक professional look देता है.
यह tool free of cost है और आप एक हीं working email id से
सैकडों – हजारों contact form code प्राप्त कर सकते हैं.
तो आइए अब हम आगे बढते हैं व contact form creation के उन
सारे steps की जानकारी लेते हैं.
के माध्यम से create किया जाता है.
यह बहुत हीं खुबसुरत व स्टैंडर्ड क्वालिटी का होता है, जो आपके साईट
को एक professional look देता है.
यह tool free of cost है और आप एक हीं working email id से
सैकडों – हजारों contact form code प्राप्त कर सकते हैं.
तो आइए अब हम आगे बढते हैं व contact form creation के उन
सारे steps की जानकारी लेते हैं.
Step No. 1
सबसे पहले www.foxyform.com साइट पर जाएं और setting options
में अपनी जरुरत के हिसाब से options को select करें.
जैसे – मान लो आपके contact form में Title, Name, Email, Subject
की जरुरत हो तो आप इन options में tick mark लगा दें.
अन्य Required field (email को छोडकर, क्योंकि यह already tick
marked रहता है) को भी आवश्यक्तानुसार tick mark कर दें.
में अपनी जरुरत के हिसाब से options को select करें.
जैसे – मान लो आपके contact form में Title, Name, Email, Subject
की जरुरत हो तो आप इन options में tick mark लगा दें.
अन्य Required field (email को छोडकर, क्योंकि यह already tick
marked रहता है) को भी आवश्यक्तानुसार tick mark कर दें.
Step No. 2
Advance settings में colour combination का ध्यान रखना पडता
है.
इस option में आप अपनी साइट के colour combination से मिलता-
जुलता colour का selection करें.
Option के रुप में back ground color, font color, font, and font size होता है.
जिसे आप specify कर सकते है या चाहें तो default हीं use कर सकते
हैं.
इस option में आप अपनी साइट के colour combination से मिलता-
जुलता colour का selection करें.
Option के रुप में back ground color, font color, font, and font size होता है.
जिसे आप specify कर सकते है या चाहें तो default हीं use कर सकते
हैं.
अब आप create formular को क्लिक कर दें.
Step No. 3
इसमें option के रुप में target email address होता है.
जिसके required field में आपको अपना working email id input
करना होता है.
इसी email id पर foxyform आपके contact form के लिए HTML
code को भेजता है.
जिसके required field में आपको अपना working email id input
करना होता है.
इसी email id पर foxyform आपके contact form के लिए HTML
code को भेजता है.
Step No.4
अब आपको anti-spam के तहत captcha code को इनपुट करना होता है.
Step No. 5
अब आप create formular को क्लिक कर दें.
![]() |
foxyform contact form |
Create formular पर क्लिक करने के पहले आप अपने contact us
form का नीचले हिस्से में preview भी देख सकते हैं.
Create formular पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक box
आएगा जिसमें HTML CODE होता है जिसे आप copy करें और
फिर अपने blogger blog के static page में इस contact form को
add करें.
आएगा जिसमें HTML CODE होता है जिसे आप copy करें और
फिर अपने blogger blog के static page में इस contact form को
add करें.
![]() |
html code of foxyform |
How to add this foxyform contact form in blogger static page
-सबसे पहले अपने blogger blog को login करके
dash-board पर पहुंचे.
-Layout >>page >> New page को क्लिक करें.
READ IT ALSO -
**************
**************
- What is Blogger widget ? Know about 23 Important Blogger Gadgets.What is Blogger widget ? Know about 23 Important Blogger Gadgets.
- What is adfly ? Earn money with shrinking links – in Hindi
***************
-Title वाले स्थान में contact us / contact me
इंटर करें.
-HTML Tab को क्लिक करें.
-Post editor में foxyform.com से प्राप्त हुए
html code को paste करें.
-अब page को save कर दें.
यदि आप इस contact form को अपने blog के side
bar में लगाना
चाहते हैं तो blogger dash-board के layout option के माध्यम से
side bar में लगा दें.
चाहते हैं तो blogger dash-board के layout option के माध्यम से
side bar में लगा दें.
हालांकि blogger ने भी contact form gadget की सुविधा
दे रखी है
किन्तु उसका unprofessional look होने के कारण मैं उसे use करने
की सलाह नहीं दुंगा.
हालाकि blogger contact form gadget का use भी अत्यंत हीं सरल है.
आप निम्नलिखित steps को follow करके बडी आसानी से अपने ब्लाग
में लगा सकते हैं.
किन्तु उसका unprofessional look होने के कारण मैं उसे use करने
की सलाह नहीं दुंगा.
हालाकि blogger contact form gadget का use भी अत्यंत हीं सरल है.
आप निम्नलिखित steps को follow करके बडी आसानी से अपने ब्लाग
में लगा सकते हैं.
*सबसे पहले आप
अपने blogger dash-board पर पहुंचे.
* dash board के layout option को क्लिक करें.
*side bar में add a gadget को क्लिक करें.
*More gadget >> contact form को क्लिक करें.
अब आपका contact form आपके blogger blog में add हो चुका है.
जिसका इस्तेमाल आपके विजिटर बडी सरलता से कर सकते हैं.
Friends , यदि यह पोस्ट "How to add contact us form in blogger
blog without coding knowledge – in Hindi" आपको पसन्द आई
हो तो इसे social media sites पर अवश्य हीं शेयर करें.
Contact form blog में add करने से संबंधित कोई परेशानी सामने आ
रही हो तो comment section में comment के माध्यम से सवाल पूछें.
मैं आपके लिए solution देने का हरसम्भव प्रयास करुंगा.
धन्यवाद.
blog without coding knowledge – in Hindi" आपको पसन्द आई
हो तो इसे social media sites पर अवश्य हीं शेयर करें.
Contact form blog में add करने से संबंधित कोई परेशानी सामने आ
रही हो तो comment section में comment के माध्यम से सवाल पूछें.
मैं आपके लिए solution देने का हरसम्भव प्रयास करुंगा.
धन्यवाद.
YOU MIGHT ALSO LIKE
Top 10 Indian Male Blogger – in Hindi
-
1 Comments
Are you looking to make cash from your websites by popup ads?
ReplyDeleteIf so, did you try using PropellerAds?