![]() |
seo for blogger |
Blogger blog की Search Engine Optimization करने के बारे
में जानना चाहते हैं तो यह tutorial आपके लिए हीं है.
वैसे ब्लोगिंग प्लेटफार्म की बात की जाए तो सबसे अच्छा CMS - Wordpress हीं है जिसको अपने मन के मुताबिक seo किया
जा सकता है . अब जबकि मैं wordpress based blog की seo
की बात कर रहा हूं तो इसका मतलब यह हरगिज नहीं कि
blogspot based blog की seo कमजोर हो जाती है.
दरअसल wordpress cms का प्रयोग करके बनाए गए ब्लाग
के लिए कई तरह के seo plugins उपलब्ध है जैसे Yoast’s
WordPress SEO plugin, All in one seo pack plugin
etc जिसकी मदद से ब्लाग को next level तक पहूंचाया जा
सकता है.
किन्तु blogspot blog के लिए किसी भी तरह की seo related
plugin उपलब्ध नहीं है.
फिर भी यदि हम चाहें तो blogspot blog को भी next level
तक पहूंचा सकते हैं.
जरुरत सिर्फ अच्छे तरीके से ब्लागर ब्लाग का seo करने की है.
यदि मेरे द्वारा बताए गए तरीकों का ठीक ढंग से seo करें तो
blogger blog को भी बहुत आगे तक ले जा सकते हैं और
अपने ब्लाग से a lot of money earn कर सकते हैं.
में जानना चाहते हैं तो यह tutorial आपके लिए हीं है.
वैसे ब्लोगिंग प्लेटफार्म की बात की जाए तो सबसे अच्छा CMS - Wordpress हीं है जिसको अपने मन के मुताबिक seo किया
जा सकता है . अब जबकि मैं wordpress based blog की seo
की बात कर रहा हूं तो इसका मतलब यह हरगिज नहीं कि
blogspot based blog की seo कमजोर हो जाती है.
दरअसल wordpress cms का प्रयोग करके बनाए गए ब्लाग
के लिए कई तरह के seo plugins उपलब्ध है जैसे Yoast’s
WordPress SEO plugin, All in one seo pack plugin
etc जिसकी मदद से ब्लाग को next level तक पहूंचाया जा
सकता है.
किन्तु blogspot blog के लिए किसी भी तरह की seo related
plugin उपलब्ध नहीं है.
फिर भी यदि हम चाहें तो blogspot blog को भी next level
तक पहूंचा सकते हैं.
जरुरत सिर्फ अच्छे तरीके से ब्लागर ब्लाग का seo करने की है.
यदि मेरे द्वारा बताए गए तरीकों का ठीक ढंग से seo करें तो
blogger blog को भी बहुत आगे तक ले जा सकते हैं और
अपने ब्लाग से a lot of money earn कर सकते हैं.
Google के दिलो-दिमाग को उद्वेलित करने वाले कुछ
जानवरों [penguins, pandas, and hummingbirds] के बीच
रह कर किसी भी ब्लाग या साइट का search engine
optimization करना थोडा दुष्कर कार्य अवश्य है किन्तु काम
थोडा टेढा होता है तो उसे करने में भी मजा आता है.
आसान काम को करना व दुरुह कार्य को संपादित करना -
दोनों को करने में अंतर होता है व मुश्किल काम को करने के
बाद जो सफलता मिलती है उस सफलता का आनंद दोगुना
होता है.
अतः ब्लागर प्लेटफार्म का use करने वाले मित्रों, निराश न हों.
नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण करें और फिर देखें कि
सफलता आपके कदम कैसे चूमती है.
जानवरों [penguins, pandas, and hummingbirds] के बीच
रह कर किसी भी ब्लाग या साइट का search engine
optimization करना थोडा दुष्कर कार्य अवश्य है किन्तु काम
थोडा टेढा होता है तो उसे करने में भी मजा आता है.
आसान काम को करना व दुरुह कार्य को संपादित करना -
दोनों को करने में अंतर होता है व मुश्किल काम को करने के
बाद जो सफलता मिलती है उस सफलता का आनंद दोगुना
होता है.
अतः ब्लागर प्लेटफार्म का use करने वाले मित्रों, निराश न हों.
नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण करें और फिर देखें कि
सफलता आपके कदम कैसे चूमती है.
आप शायद इस बात से भली-भांति अवगत होंगे कि ब्लाग बनाना
एक सहज काम है किन्तु ब्लाग को सफलता के सोपान पर उपर
और केवल उपर ले जाना अत्यंत हीं दुरुह व मुश्किलों भरा काम
होता है.
और ब्लाग की सफलता में seo का बहुत बडा योगदान होता है.
रोज हजारों - लाखों की संख्या में नए - नए ब्लाग लांच हो रहे हैं
और रोज नए - नए contents लिखे जाते हैं और उसे पोस्ट
किए जाते हैं.
इन लाखों - करोडों की भीड में से आपके द्वारा अत्यंत हीं परिश्रम
से लिखे गए कंटेंट को यदि visitors/audiences नहीं मिले तो .....
यह सोंचना कितना भयावह है.
एक सहज काम है किन्तु ब्लाग को सफलता के सोपान पर उपर
और केवल उपर ले जाना अत्यंत हीं दुरुह व मुश्किलों भरा काम
होता है.
और ब्लाग की सफलता में seo का बहुत बडा योगदान होता है.
रोज हजारों - लाखों की संख्या में नए - नए ब्लाग लांच हो रहे हैं
और रोज नए - नए contents लिखे जाते हैं और उसे पोस्ट
किए जाते हैं.
इन लाखों - करोडों की भीड में से आपके द्वारा अत्यंत हीं परिश्रम
से लिखे गए कंटेंट को यदि visitors/audiences नहीं मिले तो .....
यह सोंचना कितना भयावह है.
यानि इस बात से यह बात अच्छी तरह से समझा जा सकता है
कि ब्लाग चाहे किसी भी topic or niche पर लिखा जाए,
उसका proper seo करना हीं पडता है ताकि ब्लाग को
अच्छी मात्रा में विजिटर मिल सके और ब्लाग से अच्छी income
हो सके.
अतः अब देरी न करते हुए मैं main topic पर आता हूं कि
blogspot blog को किस तरह से seo किया जाए ताकि
सफलता मिल सके.
कि ब्लाग चाहे किसी भी topic or niche पर लिखा जाए,
उसका proper seo करना हीं पडता है ताकि ब्लाग को
अच्छी मात्रा में विजिटर मिल सके और ब्लाग से अच्छी income
हो सके.
अतः अब देरी न करते हुए मैं main topic पर आता हूं कि
blogspot blog को किस तरह से seo किया जाए ताकि
सफलता मिल सके.
- key word research
किसी भी
topic पर लिखने से पहले सबसे पहले जो जरुरी काम
होता है वह है keyword research and analysis.
चाहे आप health topic पर लिखे या फिर blogging topic पर.
चाहे आप blogspot cms का use करे या wordpress cms
का यूज करें.
यानि ब्लागिंग के लिए किसी भी प्लेटफार्म का प्रयोग करें,
keyword research करना अत्यंत हीं महत्वपूर्ण व आवश्यक
कार्य है.
यकीन मानिए बिना keyword research के लिखा गया कोई भी
पोस्ट एक तरह से परिश्रम व समय की बर्बादी के सिवाय कुछ भी
नहीं है.
यदि एक प्रोफेशनल ब्लागर बनना है यानि कि ब्लाग से पैसा कमाना
हो तो बिना keyword research and analysis के पोस्ट लिखना
व्यर्थ है.
आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि पहले मैं भी बिना keyword
को ध्यान में रखे हुए हीं articles लिख कर पोस्ट कर दिया करता था
और जब मेरे ब्लाग में लगभग 50 पोस्ट हो गए थे तब तक मेरे किसी
भी पोस्ट को विजिटर नहीं मिलते थे.
मैं अपने ब्लाग की google analytics report देखकर हतोत्साहित
व मायूस हो जाया करता था.
तभी मुझे एक ब्लाग को पढने के बाद यह ज्ञात हुआ कि बिना
keyword research के पोस्ट लिखना बेकार है क्योंकि इससे
बिजिटर्स नही मिलते थे और बिना visitors के ब्लाग के सफलता
के सपने देखना बेमानी है.
होता है वह है keyword research and analysis.
चाहे आप health topic पर लिखे या फिर blogging topic पर.
चाहे आप blogspot cms का use करे या wordpress cms
का यूज करें.
यानि ब्लागिंग के लिए किसी भी प्लेटफार्म का प्रयोग करें,
keyword research करना अत्यंत हीं महत्वपूर्ण व आवश्यक
कार्य है.
यकीन मानिए बिना keyword research के लिखा गया कोई भी
पोस्ट एक तरह से परिश्रम व समय की बर्बादी के सिवाय कुछ भी
नहीं है.
यदि एक प्रोफेशनल ब्लागर बनना है यानि कि ब्लाग से पैसा कमाना
हो तो बिना keyword research and analysis के पोस्ट लिखना
व्यर्थ है.
आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि पहले मैं भी बिना keyword
को ध्यान में रखे हुए हीं articles लिख कर पोस्ट कर दिया करता था
और जब मेरे ब्लाग में लगभग 50 पोस्ट हो गए थे तब तक मेरे किसी
भी पोस्ट को विजिटर नहीं मिलते थे.
मैं अपने ब्लाग की google analytics report देखकर हतोत्साहित
व मायूस हो जाया करता था.
तभी मुझे एक ब्लाग को पढने के बाद यह ज्ञात हुआ कि बिना
keyword research के पोस्ट लिखना बेकार है क्योंकि इससे
बिजिटर्स नही मिलते थे और बिना visitors के ब्लाग के सफलता
के सपने देखना बेमानी है.
यदि आप
keyword research करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर
कई तरह के free tools and paid tools उपलब्ध हैं.
कुछ free tools निम्नलिखित हैं -
कई तरह के free tools and paid tools उपलब्ध हैं.
कुछ free tools निम्नलिखित हैं -
- SEMRush
का हीं हेल्प लेता हूं.
आप भी उपरोक्त किसी भी free keyword research
tools की सहायता ले सकते हैं.
हालाकि इसके लिए आपको कुछ समय देना होगा किन्तु यकीन
मानिए ये बहुत हीं कारगर tools हैं.
आप भी उपरोक्त किसी भी free keyword research
tools की सहायता ले सकते हैं.
हालाकि इसके लिए आपको कुछ समय देना होगा किन्तु यकीन
मानिए ये बहुत हीं कारगर tools हैं.
ALSO READ
HOW TO CONFIGURE CUSTOM ROBOT HEADER TAGS FOR BETTER SEO IN BLOGGER ?
HOW TO VERIFY YOUR BLOGGER BLOG WITH GOOGLE SEARCH CONSOLE – IN HINDI
TOP 5 CAPTCHA FREE DATA ENTRY JOB PROVIDER WEBSITES - in Hindi
- Daily Updates
Blogging करते वक्त यह बात ध्यान में रखें कि प्रतिदिन एक
पोस्ट लिखें व अपने ब्लाग में add करें.
संभव हो तो प्रतिदिन दो या तीन पोस्ट डालें.
ऐसा करने से google search engine आपके content को
ज्यादा महत्व देता है और आपके contents को शीघ्रता से index
करता है और blog traffic boost होता है.
यदि आप एक प्रोफेशनल ब्लागर बनना चाहते हों तो कम से कम
एक article अवश्य हीं अपने ब्लाग में पोस्ट करें.
पोस्ट लिखें व अपने ब्लाग में add करें.
संभव हो तो प्रतिदिन दो या तीन पोस्ट डालें.
ऐसा करने से google search engine आपके content को
ज्यादा महत्व देता है और आपके contents को शीघ्रता से index
करता है और blog traffic boost होता है.
यदि आप एक प्रोफेशनल ब्लागर बनना चाहते हों तो कम से कम
एक article अवश्य हीं अपने ब्लाग में पोस्ट करें.
- Content Optimization
internet पर यह बात आम है -
content is king.
दरअसल content को किसी ब्लाग का आत्मा कहें तो अतिश्योक्ति
नहीं होगी.
content लिखना एक art है तो उसे seo friendly बनाना skill है.
सधारणतया कोई भी ब्लागर मूलरुप से एक writer हीं होता है
किन्तु एक ऐसा writer जो search engines and readers दोनों
के लिए लिखता है.
एक ब्लागर को अपने कंटेन्ट को लिखते समय blog reader
and search engines दोनों में सामंजस्य स्थापित करते हुए
लिखना पडता है.
उसे लिखने का कुछ ऐसा techniques इस्तेमाल करनी पडती है
ताकि दोनों पक्ष खुश रह सके.
अतः हम कह सकते हैं कि एक साधारण लेखक से ज्यादा दिमाग
एक ब्लागर को खर्च करनी पडती है.
content optimization के दरमियान उसे keyword setting,
paragraph की लम्बाई, inbound links, out going links,
anchor links की setting इत्यादि पर ध्यान देना पडता है.
दरअसल content को किसी ब्लाग का आत्मा कहें तो अतिश्योक्ति
नहीं होगी.
content लिखना एक art है तो उसे seo friendly बनाना skill है.
सधारणतया कोई भी ब्लागर मूलरुप से एक writer हीं होता है
किन्तु एक ऐसा writer जो search engines and readers दोनों
के लिए लिखता है.
एक ब्लागर को अपने कंटेन्ट को लिखते समय blog reader
and search engines दोनों में सामंजस्य स्थापित करते हुए
लिखना पडता है.
उसे लिखने का कुछ ऐसा techniques इस्तेमाल करनी पडती है
ताकि दोनों पक्ष खुश रह सके.
अतः हम कह सकते हैं कि एक साधारण लेखक से ज्यादा दिमाग
एक ब्लागर को खर्च करनी पडती है.
content optimization के दरमियान उसे keyword setting,
paragraph की लम्बाई, inbound links, out going links,
anchor links की setting इत्यादि पर ध्यान देना पडता है.
- fast load time
of blog
आप blog के load time पर ध्यान दें. क्योंकि जो ब्लाग खुलने
में देरी करता है उसे visitors के साथ - साथ search engine
google भी ignore कर देता है. जिससे traffic boost नहीं
हो पाती है.
में देरी करता है उसे visitors के साथ - साथ search engine
google भी ignore कर देता है. जिससे traffic boost नहीं
हो पाती है.
- Always write new and fresh content
बात चाहे
organic traffic की हो या refferal traffic की, दोनों
हीं जगह पर आपका content हीं मायना रखता है.
content हमेशा नया व fresh हो तो इसे search engines के
अलावा blog readers को भी attract करता है.
कंटेंट लिखते समय हमेशा search engine and blog visitors
में तालमेल बिठा कर हीं लिखें ताकि कोई भी नया विजिटर आपके
पोस्ट पर land करे तो कम से कम उस पोस्ट को अवश्य हीं पढे.
इससे bounce rate कम होगा और google उस पोस्ट विशेष
को serp में ऊंच्चा स्थान देगा.
हीं जगह पर आपका content हीं मायना रखता है.
content हमेशा नया व fresh हो तो इसे search engines के
अलावा blog readers को भी attract करता है.
कंटेंट लिखते समय हमेशा search engine and blog visitors
में तालमेल बिठा कर हीं लिखें ताकि कोई भी नया विजिटर आपके
पोस्ट पर land करे तो कम से कम उस पोस्ट को अवश्य हीं पढे.
इससे bounce rate कम होगा और google उस पोस्ट विशेष
को serp में ऊंच्चा स्थान देगा.
RECOMMENDED POSTS FOR YOU
- Blogger image optimization
Blogger में images की seo
हेतु Add
caption & properties,
title text and ALT text का use अत्यंत हीं सावधानी व सुझ-बूझ
के साथ करें.
खास करके alt text (alternative text) का यूज तो अवश्य
हीं करना चाहिए क्योंकि इसी alt text के माध्यम से search
engine bots इमेज के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि
अमुक इमेज किस चीज या वस्तु का है. विस्तृत जानकारी के
लिए यहां click करें.
title text and ALT text का use अत्यंत हीं सावधानी व सुझ-बूझ
के साथ करें.
खास करके alt text (alternative text) का यूज तो अवश्य
हीं करना चाहिए क्योंकि इसी alt text के माध्यम से search
engine bots इमेज के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं कि
अमुक इमेज किस चीज या वस्तु का है. विस्तृत जानकारी के
लिए यहां click करें.
- Post Title Optimization
किसी भी article का
title हीं वह चीज होता है जिसे
first time
विजिटर को attract करता है. सिर्फ विजिटर हीं नहीं बल्कि
search engine bots भी किसी content को crawl करते समय
सबसे पहले post title को हीं crawl करता है.
अतः पोस्ट टाइटल देने के क्रम में यह ध्यान रखें कि उसमें
quality keywords को अवश्य हीं शामिल करें.
विजिटर को attract करता है. सिर्फ विजिटर हीं नहीं बल्कि
search engine bots भी किसी content को crawl करते समय
सबसे पहले post title को हीं crawl करता है.
अतः पोस्ट टाइटल देने के क्रम में यह ध्यान रखें कि उसमें
quality keywords को अवश्य हीं शामिल करें.
- Sitemap creation and submission in major search engines
sitemap ब्लाग के
pages and post urls का
scheduled list
होता है जिसे create करके हरेक major search engines
जैसे google, yahoo, bing, yandex, baidu etc. को submit
करना पडता है ताकि search engines को आपके पोस्ट को
index करने व search queries में result देने में किसी प्रकार
की परेशानी नहीं हो सके.
होता है जिसे create करके हरेक major search engines
जैसे google, yahoo, bing, yandex, baidu etc. को submit
करना पडता है ताकि search engines को आपके पोस्ट को
index करने व search queries में result देने में किसी प्रकार
की परेशानी नहीं हो सके.
-Blog submission in blog directories -
कई नए व पावरफूल सर्च इंजन व सोशल मिडिया प्लेटफार्म के
वजूद में आने की वजह से directory submission का प्रचलन
बहुत हीं कम हो गया है.
हालाकि अभी भी कुछ ऐसे blog directories अस्तित्व में हैं जिससे
ब्लाग के लिए traffic प्राप्त किया जा सकता है.
कुछ blog directories जिसमे आप अपने ब्लाग को submit कर
सकते हैं -
कई नए व पावरफूल सर्च इंजन व सोशल मिडिया प्लेटफार्म के
वजूद में आने की वजह से directory submission का प्रचलन
बहुत हीं कम हो गया है.
हालाकि अभी भी कुछ ऐसे blog directories अस्तित्व में हैं जिससे
ब्लाग के लिए traffic प्राप्त किया जा सकता है.
कुछ blog directories जिसमे आप अपने ब्लाग को submit कर
सकते हैं -
Yahoo Directory - http://dir.yahoo.com/
DMOZ - http://www.dmoz.org/
BlogCatalog - https://www.blogcatalog.com/
Mybloglog - www.mybloglog.com
Alltop - http://alltop.com/
Blogaz - http://directory.blogaz.net/
Blogginglist - http://www.blogginglist.com/
- Organization of categories or Labels
Blogger ने ब्लोग पोस्ट को ठीक ढंग से अरेंज करने के लिए
labels widget उपलब्ध करवाई है.
जिससे post navigation में सहूलियत होती है.
कुछ ब्लागर अपने ब्लाग में ढेर सारे labels का प्रयोग करते हैं
जिससे blog readers and search engines को भी दिक्कत
होती है.
अतः कभी भी 20 categories से अधिक का इस्तेमाल नहीं करें.
यह blog health हेतु seo के नजर से अच्छा माना जाता है.
labels widget उपलब्ध करवाई है.
जिससे post navigation में सहूलियत होती है.
कुछ ब्लागर अपने ब्लाग में ढेर सारे labels का प्रयोग करते हैं
जिससे blog readers and search engines को भी दिक्कत
होती है.
अतः कभी भी 20 categories से अधिक का इस्तेमाल नहीं करें.
यह blog health हेतु seo के नजर से अच्छा माना जाता है.
- Permanent links optimization -
permalink urls को customize करने से भी search result
पर प्रभाव पडता है.
इसके लिए url में 30 characters का हीं प्रयोग करें.
इससे ज्यादा लम्बा urls को google अपने search result में cut
करके show करता है.
url में a, an, of , to,is , are , and जैसे words को remove कर
देना बेहतर होता है. words के बीच में dash का प्रयोग seo के
लिए बेहतर होता है.
permalink urls को customize करने से भी search result
पर प्रभाव पडता है.
इसके लिए url में 30 characters का हीं प्रयोग करें.
इससे ज्यादा लम्बा urls को google अपने search result में cut
करके show करता है.
url में a, an, of , to,is , are , and जैसे words को remove कर
देना बेहतर होता है. words के बीच में dash का प्रयोग seo के
लिए बेहतर होता है.
अधिक जानकारी के लिए यहां
click करें.
Final words - friends, उपरोक्त जितने भी seo
concerned tips
and tricks for blogger / blogspot blog, दिए गए हैं वे सबके
सब आसान हैं और इनको इस्तेमाल करके आप अपने blogger bog
का search engine optimization करके huge traffic प्राप्त कर
सकते हैं.
सफलता के सोपान चढ सकते हैं और अपने ब्लाग से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
और हां, अन्त में मैं यहीं कहना चाहूंगा कि यदि यह पोस्ट आपको
useful लगा हो तो इसे social sites जैसे facebook, twitter,
etc. पर अपने friends से जरुर शेयर करें.
blogspot seo से related कोई question आपके दिमाग में
हो तो निःसंदेह आप comment करके पू्छ सकते हैं.
मैं आपके सवालों के जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर हूं.
Thanks a lot.
and tricks for blogger / blogspot blog, दिए गए हैं वे सबके
सब आसान हैं और इनको इस्तेमाल करके आप अपने blogger bog
का search engine optimization करके huge traffic प्राप्त कर
सकते हैं.
सफलता के सोपान चढ सकते हैं और अपने ब्लाग से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
और हां, अन्त में मैं यहीं कहना चाहूंगा कि यदि यह पोस्ट आपको
useful लगा हो तो इसे social sites जैसे facebook, twitter,
etc. पर अपने friends से जरुर शेयर करें.
blogspot seo से related कोई question आपके दिमाग में
हो तो निःसंदेह आप comment करके पू्छ सकते हैं.
मैं आपके सवालों के जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर हूं.
Thanks a lot.
USEFUL ARTICLES
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1 Comments
Thanks for your valuable information.
ReplyDelete, seo services in hyderabad