ABOUT US

 About me

Hello Friends


    AllBloggingClue (ABC) में आपका स्वागत है.


मित्रों, मैंने यह blog हिन्दी भाषा में बनाया है. चूंकि बदलते परिवेश में English का महत्व कुछ ज्यदा हीं बढ गया है किन्तु हमारे देश भारत की राष्ट्रभाषा हिन्दी हीं है जिसको आज के दौर में थोडा ignore किया जा रहा है. हालाकि Internet की दुनिया में आज भी English का हीं बोलबाला है . यहीं कारण है कि आज भी internet पर हिन्दी कंटेंट की बहुत कमी है. आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिन्दी हीं है. क्योंकि हिन्दी एक समृद्ध भाषा है . जिसे कम से कम भारत में चाहे कितना भी ignore किया जाय किन्तु इसके बिना किसी भी व्यक्ति का काम होना थोडा टेढा खीर है. आज भी वैसे लोगों की कमी नहीं हैं जो या तो English जानते हीं नहीं है या जानते भी हैं तो थोडा – बहुत, मतलब यदि वैसे लोगों को हिन्दी में अच्छी सामग्री मिले तो वे खुब चाव से पढेंगे.
मैं हिन्दी भाषा की पैरवी नहीं कर रहा हूं , क्योंकि मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि कोई भी भाषा बुरी नहीं होती है. मेरा मानना यह है कि भाषा वहीं जो दिलों के तार जोडे, आसान हो व समझ में आए.
मैं इस ब्लाग के माध्यम से हिन्दी में सामग्रियां उपलब्ध करवाता हूं जो technology से संबंधित होती है. मैं इस ब्लाग पर blogging, Internet marketing, computer, wordpress, blogspot, make money online, tips and tricks, social media and many more के बारे में लिखता हूं.
मेरा नाम राजेश कुमार है व मैनें computer science से graduation किया है. इसके अलावा BAMS(Ayurveda) भी किया है. मैं जल्द हीं एक नया ब्लाग शुरु करने वाला हूं जो Ayurvedic medicine and health problem से related होगा और यह ब्लाग English medium से concerned होगा. जब मैं अपना नया  ब्लाग शुरु करुंगा तो आप सभीको इसकी सूचना जरुर दुंगा.
और सबसे अंत में यह कहुंगा कि आप इस विषय में हमें जरुर सूचित करें कि मेरा प्रयास कितना सार्थक हुआ है ?
               
धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments