![]() |
How to buy domain with godaddy? |
How To Buy A Domain Name From Godaddy in Hindi.
Godaddy Se Domain Name Kaise Kharide.
दोस्तों ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए डोमेन नेम लेना सबसे पहला एवं
महत्वपूर्ण काम होता है.
क्योंकि ब्लॉग या वेबसाइट बिल्ड करने के लिए डोमेन लेना बहुत जरुरी होता है.
इसके बिना हम ब्लॉग निर्माण के
बारे में सोंच भी नहीं सकते. इसीलिए मैं इस पोस्ट में आज How To Buy A Domain Name From Godaddy के बारे में बताने जा रहा हूँ .
यदि आप डोमेन रजिस्टर करने के बारे में पूरी जानकारी चाहते हो तो इस पोस्ट को खूब ध्यान से पढ़े ताकि एक -
एक बात आपके दिमाग
में अच्छी तरह से सेट हो सके. डोमेन कैसे ख़रीदे के बारे में जानकारी लेने के पहले
मैं आपको
ये बात बताना चाहूंगा की डोमेन
किसे कहते है?
तो सीधे और सरल शब्दों में इसका जवाब यह है की डोमेन आपके
तो सीधे और सरल शब्दों में इसका जवाब यह है की डोमेन आपके
ब्लॉग या
वेबसाइट का यूआरएल होता है जिसे हम वेब एड्रेस भी कहते हैं. और इसी डोमेन नेम को यूजर इंटरनेट
ब्राउज़र
में टाइप करके एक पर्टिकुलर साइट पर पहुँचता है.
हाँ, डोमेन लेने के
पहले एक चीज सुनिश्चित कर लें की वैसा डोमेन नाम नहीं खरीदें जिसमे हायफ़न या नंबर
लगा हो.
डोमेन नाम लम्बा भी
नहीं लें. क्योंकि ऑनलाइन ब्रांड प्रजेंस के लिए छोटा और जल्दी याद हो जाने वाला
डोमेन नाम हीं
ज्यादा असरकारक होता है.
आपका यूजर इसे जल्दी
याद कर सकता है और भविष्य में इंटरनेट ब्राउज़र में डायरेक्ट डोमेन टाइप करके
हीं आपके
साइट पर पहुंच सकता है. इसके लिए दो वर्ड का
डोमेन हीं सेलेक्ट करने के लिए मैं कहूंगा बाकि आपकी मर्जी.
एक्सटेंशन के रूप में
टॉप लेवल डोमेन ही सेलेक्ट करें जैसे .com,
.net, .org, .info, .gov, .edu Etc. आदि. वैसे तो एक्सटेंसन के रूप में कई सारे ऑप्शन आपको देखने को मिल
जाएंगे जैसे .co.in,
.co, .xyz, .net.in,
.ind.in किन्तु टॉप लेवल डोमेन हीं सबसे ज्यादा बढ़िया होता है.
यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की दृष्टिकोण से ठीक रहता है क्योंकि कोई भी सर्च
इंजन रैंकिंग के लिए टॉप लेवल
डोमेन को हीं सबसे पहले तरजीह देता है. ऊपर बताये गए
सभी टॉप लेवल डोमेन में सबसे ज्यादा कॉमन .com होता है.
क्योंकि .com सुनते हीं हमारे दिमाग में सबसे पहले जो बात क्लिक करता है
वो है किसी वेबसाइट का नाम. अतः
डोमेन buy करते समय सबसे पहले प्राथमिकता .com को हीं देना चाहिए.
How To Buy A Domain Name From Godaddy in Hindi
वैसे तो डोमेन
रजिस्टर करने के लिए कई कंपनियां मार्किट में हैं जैसे NameCheap, Bigrock, Bluehost,
Hostgator, Enom, DreamHost,
1and1, किन्तु उन सबमे सबसे ज्यादा पॉपुलर और फेमस Godaddy और
Bigrock
है.
डोमेन रजिस्ट्रेशन की दुनिया में यह कंपनी godaddy सबसे पुरानी और अत्यंत हीं भरोसेमंद
है. इसका कस्टमर केयर
सर्विस बहुत हीं बढ़िया और यूजर फ्रेंडली है. दूसरी वजह godaddy से डोमेन बहुत हीं सस्ते में प्राप्त हो जाता है. यदि
इंडियन रुपया की बात करें तो 99 rs.से लेकर 500 rs. के लगभग में आप डोमेन बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं.
इस कंपनी में प्रमोशनल ऑफर भी आते रहते हैं.
सर्विस बहुत हीं बढ़िया और यूजर फ्रेंडली है. दूसरी वजह godaddy से डोमेन बहुत हीं सस्ते में प्राप्त हो जाता है. यदि
इंडियन रुपया की बात करें तो 99 rs.से लेकर 500 rs. के लगभग में आप डोमेन बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं.
इस कंपनी में प्रमोशनल ऑफर भी आते रहते हैं.
जो
सामान्यतया 99 rs.. 149 rs. or 249 rs. के लगभग में होते हैं और
पुरे एक
साल के लिए वैलिड होते हैं. एक साल समाप्त हो जाने पर फिर से रिन्यूअल
करवाना पड़ता है.
इसका पेमेंट ऑप्शन भी
बहुत सरल है. डोमेन लेने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऑनलाइन ट्रांसफर/इंटरनेट
बैंकिंग, UPI, गिफ्ट कार्ड, Paypal, Paytm आदि किसी का भी
प्रयोग किया जा सकता है. जिनके पास क्रेडिट कार्ड
या डेबिट कार्ड नहीं हो उनको
घबराने की जरुरत नहीं है. इस स्थिति में आप चेक/डिमांड ड्राफ्ट/डायरेक्ट डिपाजिट
का
प्रयोग कर सकते हैं.
How To Buy A Domain Name From Godaddy
तो अब आगे बढ़ते है और
जानकारी लेते हैं की godaddy से domain नाम कैसे buy करें?
सबसे पहले इंटरनेट
ब्राउज़र में in.godaddy.com टाइप करके एंटर प्रेस करें.
अब आप godaddy के साइट पर पहुँच
जायेंगे. जहाँ नीचे के इमेज के अनुसार
इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा.
![]() |
Buy a domain from godaddy |
इसमें सर्च डोमेन का ऑप्शन होगा.
आप सिम्पली इस search box में एक यूनिक नाम डालें और सर्च डोमेन को क्लिक
कर दें.
यदि आपके द्वारा एंटर किये गए डोमेन पहले से सेल हो चुकी होगी तो Sorry, domain is taken का सुचना मिलेगा.
और उस स्थिति में आप निचे सुझाये गए अन्य डोमेन नाम को सेलेक्ट कर प्रोसीड कर सकते हैं या फिर कोई दूसरा
डोमेन नाम को inter कर सर्च कर सकते हैं.
और उस स्थिति में आप निचे सुझाये गए अन्य डोमेन नाम को सेलेक्ट कर प्रोसीड कर सकते हैं या फिर कोई दूसरा
डोमेन नाम को inter कर सर्च कर सकते हैं.
यदि उपलब्ध होगा तो available का सुचना देगा. यदि आपका इच्छित डोमेन अवेलेबल हो तो आगे प्रोसीड करें. अब
आप buy it now पर क्लिक करें.
अब buy it now पर क्लिक करने के बाद added to cart शो करेगा
. इसके बाद continue to cart को
·
Privacy Protection
Ultimate Protection & Security
दूसरे इंटरफेस में
·
Linux Web Hosting
तीसरे इंटरफेस में
·
Create an email address that matches your domain.
अब continue to cart को क्लिक कर दें .
सिम्पली sign in पर क्लिक करें. अगर आपने
अकाउंट नहीं बनाया है तो create account पर क्लिक करके एक
अकाउंट बना लें. अकाउंट बनाते समय एक
वैलिड ईमेल की जरुरत होती है. जिसे आपको बाद में वेरिफाई भी करना
पड़ता है. अतः गलत
इनफार्मेशन मत डालें.
आप चाहे तो फेसबुक के
ऑप्शन के साथ भी अकाउंट क्रिएट कर सकते है. किन्तु मैं सजेस्ट करूँगा की आप किसी
ईमेल से हीं अकाउंट क्रिएट करें.
हाँ अकाउंट बनाते समय
4 अंकों का पिन डालने के लिए कहा जाता है अतः
इसको सावधानी से भरें और याद रखें क्यों
कि भविष्य में इसका प्रयोग होता है.
अकाउंट बनाने या sign in वाले ऑप्शन के साथ
हीं total amount and taxes/fees को दर्शाया जाता है.
·
Sign In - इस
प्रक्रिया को पूरा करते हीं ग्रीन हो जाता है और टिक मार्क भी लग जाता है.
·
Billing Information - बिलिंग इनफार्मेशन को
fill करने के बाद यह भी ग्रीन
हो जाएगा और टिक मार्क लग जाएगा.
आप आप sign in करें और
बिलिंग इनफार्मेशन को सही - सही भरें फिर जिस मेथड से पेमेंट करना हो करें. पेमेंट
क्लियर होने के बाद
आपके ईमेल पर इसकी सुचना भेज दी जाती है. जिससे आपको पता चल जाता है कि आपने
अब आप अवश्य हीं अपना
डोमेन नाम कन्फर्म करना चाहेंगे. इसके लिए आप अपने प्रोफाइल आइकॉन को क्लिक
केवल एक साल के
लिए खरीदी है तो एक साल पूरा होने के पहले हीं इसको रिन्यूअल भी करवाना पड़ेगा.
दोस्तों यदि यह
आर्टिकल
How To Buy A Domain Name
From Godaddy in Hindi - Step by Step Guide
आपके लिए सहायक सिद्ध हुआ हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करें.
थैंक्स.
दोस्तों मैंने पूरी कोशिश की है की आपको Domain Registration From Godaddy पूरी तरह से समझ आ जाये. मेरा प्रयाश कितना सफल हुवा है यह तो आप हीं बता सकते है. अतः कमेंट बॉक्स में बताने का कष्ट करें.
------------------------------------
Advantages And Disadvantages Of Free Web Hosting – in Hindi
Top 6 free Wordpress Hosting Companies - in Hindi
Top 10 Free Blog Speed Checking Tools in Hindi
11 Best Free Image Compressor Tools to Make your site load faster in Hindi
How to make blogger Theme / Template seo friendly in Hindi
----------------------------
0 Comments