How to make blogger Theme / Template seo friendly in Hindi

how to make blogger theme seo friendly
Add caption


Hello ABC  Reader
्या आप एक ब्लागर हैं ? क्या आप blogger's official  template यूज करते हैं ? क्या आप अपने ब्लागर ब्लाग का seo improvement चाहते हैं ? तो निश्चय हीं  आप अपने blogger template को seo friendly बनाना चाहते होंगे. यदि आप अपने blogger template को seo friendly बनाना चाहते हैं तो अवश्य हीं यह पोस्ट आपके लिए बहुत हीं उपयोगी साबित होगा.


यह तो आपको जानकारी होगा हीं कि ब्लागर प्लेटफार्म का यूज पूरी दुनिया में लाखों लोग करते हैं. क्योंकि यह गूगल की सर्विस है और गूगल दुनिया का सबसे बडा व भरोसेमन्द सर्च इंजन है. चूंकि ब्लागर पर ब्लाग बनाना बहुत हीं आसान होता है और इसे फ्री यूज किया जाता है. अतः  ब्लागिंग करने वाले लगभग हरेक ब्लागर की शुरुवात इसी  well known content management system से हीं होता है और आरंभिक दौर में हरेक ब्लागर इंवेस्टमेन्ट नहीं करना चाहते हैं और यहीं सबसे बडी वजह बनती है कि नए ब्लागर blogspot official default template का यूज करते हैं. और  blogger's official default template का सबसे  बडा minus point  'Template' का search engine friendly नहीं होना होता है. हालाकि मार्केट में seo friendly blogger templates की भरमार है किन्तु इसे प्राप्त करने के लिए पैसे खर्च करने पडते हैं. जैसा कि मैं पहले हीं बता चूका हूं कि शुरुवाती दौर में कोई भी ब्लागर पैसे खर्च करने के पक्षधर नहीं होते हैं और फलस्वरुप blogger's default template को हीं ब्लागिंग स्टार्ट करने के लिए प्रयोग कर लेते हैं. कारण चाहे जो भी , यदि आप अपने ब्लागर template को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को खूब ध्यान से पढें. आपकी समस्या solve हो जाएगी.

1. Adding Meta Description & Keyword /Meta Tags in your Blogger Template -


Meta description and keyword tags को template में add करने से सर्च इंजन क्राउलर को blog contents के बारे में पता चलता है. अतः इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी Meta description and keyword tags यूज करें  वह आपके ब्लाग contents से related हो. और  Meta description and keyword tags बहुत हीं सावधानी  के साथ यूज करें. ताकि  सर्च इंजन में आपके साइट की ranking इम्प्रूव हो सके और आरगेनिक ट्राफिक में बढोतरी हो सके.
Template में Meta tag or description add करने के लिए template coding को edit करना पडता है. यदि आप एक नए ब्लागर हैं तो code editing आपके लिए किसी सिर दर्द के समान महसूस हो सकता  है  किन्तु यकीन मानिए  यह बिल्कुल हीं simple and easy task  है.
सबसे पहले आप blogger template का backup बना लें ताकि किसी भी तरह की गडबडी होने पर आप पुनः अपना पहले वाला template फिर से यूज कर सकें.
Steps to adding Meta Description & Keyword /Meta Tags in your Blogger Template

-  सबसे पहले अपने blogger blog के dash board पर पहूंचे.
- फिर Theme / Template >>  Edit HTML को क्लिक करें.
- उसके बाद template coding area में mouse cursor को कहीं भी ले जाकर क्लिक करें फिर    CTRL +F  को हिट करें.

- अब search box में    <head> type करके enter press  करें. 
        
और जब आप  <head>   tag को सर्च कर लें तब उसके नीचे निम्नलिखित  code को  copy करके paste कर दें.


<meta content='text/html; charset=utf-8' http-equiv='Content-Type'/>
<meta content='Your_Site_Description_Here' name='description'/>
<meta content='Your_Site_Keywords_Here' name='keywords'/>
<meta content='all' name='robots'/>
<meta content='global' name='distribution'/>
<meta content='5 days' name='revisit'/>
<meta content='5 days' name='revisit-after'/>
<meta content='document' name='resource-type'/>
<meta content='all' name='audience'/>
<meta content='general' name='rating'/>
<meta content='index, follow' name='robots'/>
<meta content='en' name='language'/>
<meta content='ENTER_YOUR_ NAME_ HERE' name='Author'/>
<meta content='ENTER _YOUR_ E-MAIL_HERE' name='Email'/>
<meta content='blogger' name='generator'/>
<b:include data='blog' name='all-head-content'/>
<link href='https://plus.google.com/u/0/YOUR ID/' rel='author'/>


Your_Site_Description_Hereके जगह पर अपने साइट का Meta description डाले. हां, यहां इस बात का ध्यान रखें कि description - 150 character से अधिक का नहीं होना चाहिए.
Your_Site_Keywords_Here  -  के जगह पर अपने साइट का key words  डाले. यहां पर भी इस बात का ध्यान रखें कि keywords 10 - 15 words से अधिक का नहीं होना चाहिए और keywors साइट कंटेंट यानि niche or topic से related होना चाहिए.
ENTER_YOUR_ NAME_ HERE -  के स्थान पर अपना नाम add करें. जैसे Rajesh kumar.
ENTER _YOUR_ E-MAIL_HERE - के स्थान पर अपना e-mail id डालें.
YOUR ID  -  के स्थान पर अपना google plus id  एड कर दें.
- और सबसे अन्त में  save पर क्लिक कर दें.

2. Showing Post Title Before Blog Title In Google Search

   Optimizing Blogger Post Titles

ब्लागर के default template को यूज करने पर google search में जो परिणाम सामने आता है वह कुछ इस प्रकार होता है. सबसे पहले blog title show होता है और उसके बाद में post title दिखता है. गूगल सर्च रिजल्ट में प्रथम 65 characters को show करता है. यदि blog title पहले show होगा तो इसमें यह हानि है कि post title को गूगल   क्राउलर ठीक से क्राउल नहीं कर पाएगा. और इससे SEO ranking पर बुरा प्रभाव पडता है क्यों कि character limitation की वजह से main keywords कट जाता है. अतः Title tag को  SEO friendly बनाने के लिए भी template coding को edit करना पडता है. जैसा कि पहले हीं बताया जा चुका है कि template coding से छेड- छाड करने के पहले template का backup बना लेना बेहतर होता है.

Steps to optimize title in blogger template -

- सबसे पहले blogger blog के dash board पर जाकर  Theme / Template को क्लिक करें.
- अब Edit html को क्लिक करें.
- फिर निम्नलिखित कोड को सर्च करें -

 <title><data:blog.pageTitle/></title>

- जब उपरोक्त कोड मिल जाए तब निम्नलिखित कोड को उपरलिखित कोड से replace कर दें.

 <b:if cond='data:blog.pageType == &quot;index&quot;'>
    <title><data:blog.pageTitle/></title>
    <b:else/>
    <title><data:blog.pageName/> | <data:blog.title/></title>
    </b:if>



3. Adding H2 Tags in Your Blogger Post Title

Blogger default template में क्रमशः H1, H2, H3 निम्नवत arranged होते हैं -

Home page title के लिए  - H1

Blog description के लिए  - H2

Post title   के  लिए  -   H3

यहां पर  Post title के लिए   H2   tags  हीं  seo के लिए ज्यादा अच्छा होता क्योंकि सर्च - इंजन बाट्स को key words को क्राउल करने , समझने व उसे ranking में स्थान देने में सहूलियत होती है.

How to Use H2 tag for Post Title instead of H3 -

सबसे पहले  Blogger dashboard  पर जाएं फिर 
Theme / Template  >>>>  edit HTML  को क्लिक करें. फिर  निम्नलिखित 
कोड को सर्च करके इसमें जहां कहीं भी h3 दिखाई दे उसे बदल कर   h2  कर दें.


<h3 class='post-title'>
<b:if cond='data:post.link'>
<a expr:href='data:post.link'><data:post.title/></a>
<b:else/>
<b:if cond='data:post.url'>
<a expr:href='data:post.url'><data:post.title/></a>
<b:else/>
<data:post.title/>
</b:if>
</b:if>
</h3>


अब फिर से निम्नलिखित कोड को सर्च करें

<h3> <data:title/> </h3>

फिर इसमें जहां - जहां  h3 दिखाई दे उसको बदल कर  h2 कर दें.

इसके बाद 8-10 दिन तक प्रतीक्षा  करें, जब सर्च इंजन स्पाइडर्स अपने history को अपडेट कर लेंगे तब आप देखेंगे कि आपके साइट की ट्राफिक में धीरे -धीरे बढोतरी होने लगेगी.

4. Install SEO Script in your Template

steps to adding seo optimizing script

सबसे पहले अपने  Blogger Dashboard पर  पहूंचे फिर Theme >> Edit html को क्लिक करें.
अब Theme code में </head>  को सर्च करें . जब  </head>  मिल जाए तब ठीक  इसके उपर निम्नलिखित कोड को कापी करके पेस्ट कर दें. और सबसे अंत में save theme को क्लिक कर दें.


<script src='http://ajax.googleapis.com/ajax/libs/jquery/1.3.2/jquery.min.js' type='text/javascript'/>
<script type='text/javascript'>//<![CDATA[
jQuery('a').each(function(){// Let's make external links open in a new tab. var href=jQuery(this).attr('href');if (typeof href !='undefined' && href !="" && (href.indexOf('http://') !=-1 || href.indexOf('https://') !=-1)&&href.indexOf(window.location.hostname)==-1){jQuery(this).attr("target", "_blank");}});//]]></script>
<script type='text/javascript'>//<![CDATA[
jQuery('a').each(function(){// Let's make external links nofollow. var href=jQuery(this).attr('href');if (typeof href !='undefined' && href !="" && (href.indexOf('http://') !=-1 || href.indexOf('https://') !=-1) && href.indexOf(window.location.hostname)==-1){jQuery(this).attr("rel", "nofollow");}});//]]></script>
<script type='text/javascript'>//<![CDATA[
$(document).ready(function(){$('img').each(function(){var $img=$(this);var filename=$img.attr('src') $img.attr('alt', filename.substring((filename.lastIndexOf('/'))+1, filename.lastIndexOf('.')));});});//]]></script>

इस कोड को theme में एड करने से आपके ब्लाग में जितने भी external links होंगे वे सब के सब automatically - Nofollow link में बदल जाएंगे और साथ ही साथ एक अलग window में ओपेन होंगे. यह script blog में यूज किए    गए सभी फोटूओं के लिए image alt tag and title tags स्वतः क्रिएट कर देता हैं.

Friends, आशा हीं नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि   blogger Template को  seo friendly बनाने के लिए लिखा गया यह पोस्ट आपको अवश्य हीं  पसन्द आया होगा. यदि आपको यह पोस्ट सचमुच हीं अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मिडिया साइट जैसे facebook, google plus, twitter etc. पर  अवश्य हीं शेयर करें , लाइक करें. धन्यवाद.


 YOU  MAY  ALSO  LIKE

11 Best Free Image Compressor Tools to Make your site load faster in Hindi

HOW TO PROMOTE BLOG POST ON FACEBOOK & GET HUGE TRAFFIC- HINDI

Use these 100 Top free Indian Classifieds sites for site seo purpose-Hindi

WRITE CATCHY & KEYWORDRICH BLOG POST TITLE ?IT'S EASY IF YOU DO IT SMARTLY

HOW TO ADD MULTIPLE BLOG OR WEBSITE WITH SINGLE GOOGLE ANALYTICS ACCOUNT

How to setup or change the email delivery time of feedburner – in Hindi

How to Reduce Feedburner File size – in Hindi

How to make High Quality Back–links for Good SEO Purpose - In Hindi

What is Black Hat SEO ? – In Hindi

HOW TO GENERATE TOP QUALITY & KEYWORDRICH TITLE FOR BLOG POST – IN HINDI

*****************************************************************

Post a Comment

0 Comments