![]() |
How to compress & resize images |
11 Best Free Image Compressor Tools to Make your site load faster in Hindi
Hello ABC Readers
आज इस ब्लाग पोस्ट की टापिक इमेज कम्प्रेशन के बारे
में है और
photo compression सीधे - सीधे image optimization से
सम्बन्ध रखता है.
हालाकि images को seo friendly बनाने के लिए सिर्फ photo
को compress कर देने से हीं काम नहीं चलता है. इसके लिए हमें
अन्य भी बातों को ध्यान में रखना पडता है.
photo compression सीधे - सीधे image optimization से
सम्बन्ध रखता है.
हालाकि images को seo friendly बनाने के लिए सिर्फ photo
को compress कर देने से हीं काम नहीं चलता है. इसके लिए हमें
अन्य भी बातों को ध्यान में रखना पडता है.
मैने पीछ्ले पोस्ट में इमेज को seo friendly बनाने के लिए
एक informative article लिखा है जिसका headline -
जिसे पढ कर
image optimization के बारे में अच्छी जानकारी
प्राप्त की जा सकती है.
प्राप्त की जा सकती है.
इस बात से आप भली-भांति अवगत होंगे कि ब्लागिंग की दुनिया
में सफल होने के लिए search engine optimization के हरेक
पहलू पर ध्यान देना पडता है.
Search engine optimization एक ऐसा तकनीक है जिसे यदि हल्के
से लिया जाए तो एक सफल ब्लागर बनने के स्थान पर हम मात्र
एक आनलाइन लेखक बन जाएंगे और वो भी एक ऐसा लेखक
जो अपने क्षेत्र विशेष (Niche/Topic) पर बहुत कुछ लिखने
का माद्दा तो रखेगा किन्तु उसको पढने वाले आडीयंस नाम मात्र
के हीं मिलेंगे.
और तब इस अवस्था में एक सफल ब्लागर बनने का सपना धरा का
धरा रह जाएगा.
और इसी search engine optimization के लिए हम अपने ब्लाग
के इमेजेज को compress करते हैं ताकि हमारा साइट faster load
or open हो सके.
Google ranking algorithm के अनुसार जो साइट faster load
होते हैं उसकी page ranking भी अच्छी होती है.
में सफल होने के लिए search engine optimization के हरेक
पहलू पर ध्यान देना पडता है.
Search engine optimization एक ऐसा तकनीक है जिसे यदि हल्के
से लिया जाए तो एक सफल ब्लागर बनने के स्थान पर हम मात्र
एक आनलाइन लेखक बन जाएंगे और वो भी एक ऐसा लेखक
जो अपने क्षेत्र विशेष (Niche/Topic) पर बहुत कुछ लिखने
का माद्दा तो रखेगा किन्तु उसको पढने वाले आडीयंस नाम मात्र
के हीं मिलेंगे.
और तब इस अवस्था में एक सफल ब्लागर बनने का सपना धरा का
धरा रह जाएगा.
और इसी search engine optimization के लिए हम अपने ब्लाग
के इमेजेज को compress करते हैं ताकि हमारा साइट faster load
or open हो सके.
Google ranking algorithm के अनुसार जो साइट faster load
होते हैं उसकी page ranking भी अच्छी होती है.
देरी से खुलने वाले साइट का एक negative aspect यह होता
है
कि विजिटर दुसरे साइट की तरफ चले जाते हैं जिसकी वजह
से हम potential audience (actually customer) खो देते हैं.
इस बात को सीधे व स्पष्ट शब्दों में कहा जा सकता है कि साइट
की bounce rate में बढोतरी होती है जो कि SEO की दृष्टिकोण से
कतई अच्छा नहीं माना जा सकता है.
कि विजिटर दुसरे साइट की तरफ चले जाते हैं जिसकी वजह
से हम potential audience (actually customer) खो देते हैं.
इस बात को सीधे व स्पष्ट शब्दों में कहा जा सकता है कि साइट
की bounce rate में बढोतरी होती है जो कि SEO की दृष्टिकोण से
कतई अच्छा नहीं माना जा सकता है.
अतः इसी बात को ध्यान में रख कर मैं यह पोस्ट लिख रहा
हूं कि कैसे
हम अपने ब्लाग में प्रयोग करने वाले फोटो को कंप्रेस करके ब्लाग
लोडिंग टाइम को कम कर सकते हैं.
यहां जो भी image compressor tools का वर्णन दे रहे हैं वो सबके
सब free and online softwares हैं. जिसकी सहायता से आप अपने
इमेज फाइल साइज को बिना क्वालिटी से समझौता किए कम कर
सकते हैं.
हम अपने ब्लाग में प्रयोग करने वाले फोटो को कंप्रेस करके ब्लाग
लोडिंग टाइम को कम कर सकते हैं.
यहां जो भी image compressor tools का वर्णन दे रहे हैं वो सबके
सब free and online softwares हैं. जिसकी सहायता से आप अपने
इमेज फाइल साइज को बिना क्वालिटी से समझौता किए कम कर
सकते हैं.
1. Tinypng -
ब्लाग में compressed photo यूज करने के लिए यह मेरा सबसे
favourite website है जिसका यूज मैं हमेशा करता हूं.
इस वेबसाइट में एक बार में अधिकतम 20 फोटो, जिसका फाइल
साइज मैक्सिमम 5 MB होना चाहिए, को एक साथ सेलेक्ट करते हैं
और drag and drop method से अपलोड करते हैं.
यह एक स्मार्ट आनलाइन फ्री टूल है जो .png and / or .jpg files
दोनों formates को सपोर्ट करता है.
यह animated PNG फाइल को भी support करता है.
इसका plug in भी उपलब्ध है जो कि सबसे ज्यादा यूज होने वाली
cms platform wordpress के लिए है, जो आपके ब्लाग में प्रयोग
किए गए इमेज को automatically compress कर देती है.
इसका photoshop and magento के लिए extension भी उपलब्ध है.
चूंकि यह एक फ्री वेबसाइट है और इस पर किसी प्रकार का एड भी
नहीं दिखाया जाता है अतः इस वेबसाइट का कोई भी income source
नहीं है.
यह अपने website survival के लिए donation के लिए request
करती है.
2. Compressor -
Image compression and optimization के लिए यह भी एक
powerful online tool है जो 4 file formats जैसे JPEG - PNG -
SVG - GIF को support और up to 90% file size reduction
का दावा करती है.
यह साइट एक बार में केवल एक हीं फोटो को compress करती
है
और जिसका फाइल साइज अधिकतम 10 MB होना चाहिए.
इसमें भी drag and drop method से फाइल अपलोड करते हैं.
यह दो तरह से फोटो फाइल साइज को कंप्रेस करता है -
Lossless or Lossy.
यहां lossy का मतलब picture quality reduction and lossless
का अर्थ same picture quality है. Lossless केवल jpg and png
file के लिए है.
और जिसका फाइल साइज अधिकतम 10 MB होना चाहिए.
इसमें भी drag and drop method से फाइल अपलोड करते हैं.
यह दो तरह से फोटो फाइल साइज को कंप्रेस करता है -
Lossless or Lossy.
यहां lossy का मतलब picture quality reduction and lossless
का अर्थ same picture quality है. Lossless केवल jpg and png
file के लिए है.
3. Jpeg-optimizer -
यह भी एक free online tool है जो फोटो को केवल compress
हीं नहीं करती बल्कि resize भी करती है.
जिसे आप ब्लाग, वेबसाइट, या फोरम में यूज कर सकते है.
इस software में एक बार में केवल एक हीं फोटो को कंप्रेस किया
जा सकता है और वो भी केवल jpg format में. यह अन्य file formats
को सपोर्ट नहीं करता है.
jpg file format को इस software की मदद से चार चरणों
में
optimize किया जाता है.
optimize किया जाता है.
पहले चरण में अपने computer से file को सेलेक्ट करना होता है
(जिसे आप optimize करना चाहते है).
(जिसे आप optimize करना चाहते है).
दूसरे चरण में compression level को specify करना होता
है.
default value 65 है किन्तु आप अपने जरुरत के अनुसार इसे
99 या 65 से कम कर सकते है.
default value 65 है किन्तु आप अपने जरुरत के अनुसार इसे
99 या 65 से कम कर सकते है.
तीसरे चरण में फाइल को resize कर सकते हैं.
यानि अपने पसंद के हिसाब से घटा - या - बढा सकते हैं.
यानि अपने पसंद के हिसाब से घटा - या - बढा सकते हैं.
चौथे चरण में Optimize Photo पर क्लिक करते हैं और कुछ
हीं देर में आपका मनवांछित optimized image प्राप्त हो जाता है.
हीं देर में आपका मनवांछित optimized image प्राप्त हो जाता है.
4. Optimizilla -
Optimizilla एक स्मार्ट फोटो कंप्रेसर टूल है जो एक साथ 20 फोटूओं
को एक साथ अपलोड करने की आजादी देता है और मजे की बात यह
है कि इस टूल में एक स्लाइडर का भी आप्शन है जिसका यूज करके
आप अपने jpg or png photos को जितना आपका मन करे उतना
shrink कर सकते हैं.
5. Resize-photos -
यह टूल .jpg, .png, .gif, .bmp, .psd file formats को सपोर्ट
करता है.
और आउटपूट फोरमेट के रुप में .jpg, .png, .gif, .bmp देता है.
resize-photo भी एक फ्री व आनलाइन इमेज कंप्रेशर एवं
resizing tool है.
इसमें अलग से effects को apply (जैसे -borders, rotation, reflections,
captions, shadows, rounded corners, or view the exif data )
करने का एक महत्वपूर्ण फीचर है.
6. Compress.photos -
यह भी एक इजी व फ्री आनलाइन टूल है जिसकी मदद से किसी भी
jpg or png फोटो को चंद सेकेंडों में बिना क्वालिटी खोए कंप्रेस किया
जा सकता है.
इसके महत्वपूर्ण फीचर्स निम्नलिखित हैं -
- JPEGs/PNGs file formats को सपोर्ट करता है.
- अनलिमिटेड फाइल अपलोड किया जा सकता है.
- Maximum 50 mb file अपलोड किया जा सकता है.
7. convertimage -
यह एक free JPG Optimizer / Online JPEG image compressor
tool है जो कई सारे file formats को सपोर्ट करता है जैसे
BMP, DIB, GIF, ICO, PCX, RLE, PDF, PNG,PICT, PCT,
PIC, PSD, XCF or TIF etc.
8. jpegmini -
इस वेबसाइट से केवल jpg file format को हीं compress किया
जा सकता है.
output भी jpg format में हीं प्राप्त होता है.
इसका सर्विस फ्री के साथ - साथ प्रीमियम भी है.
यह टूल 80% image size को Reduce करने का
दावा करता है.
9. compressnow -
यह online tool JPG, JPEG, GIF, PNG file formats को सपोर्ट
करता है.
इसमें दिए हुए slider की मदद से Compression level को adjust
कर सकते हैं.
इसमें drag and drop or uploading method से फाइल को
compress किया जाता है.
9 Mb तक के फाइल को अपलोड कर सकते हैं.
यह Chrome, Firefox, Safari, Opera etc. browsers
को सपोर्ट करता है.
10. pngoptimizer -
यह भी ब्लाग या वेब साइट फोटो को resize or compress करने
के लिए एक बेहतरीन आप्शन है जिसके माध्यम से JPG, BMP,
GIF OR TGA फोटो को resize or compress किया जा सकता है.
इमेज को कंप्रेस करने के लिए 5 steps होते हैं -
- 1. Choose file - Choose Picture or Photo to
Shrink Choose File.
- 2. Select New Maximum Image dimension - 760
Pixels / 600
Pixels / 350 Pixels / 100 Pixels
Pixels / 350 Pixels / 100 Pixels
75% /
50% / 25%
Custom - 300 -
maximum 1000px
- 3. Apply an image Special effect (Optional)
Greyscale / Sepia
- 4. Set
resized image quality (jpg compression)
Good... Better... Best.
- 5. Resize ...
be patient if original picture is large.
11. Dynamic drive -
यह gifs,
animated gifs, jpgs, and pngs file photo को
optimize करने के लिए अच्छा टूल है.
जिसका file Upload Size limit: 2.86 MB है.
optimize करने के लिए अच्छा टूल है.
जिसका file Upload Size limit: 2.86 MB है.
जिसमें Enter the url of an image या
upload one from your
computer आप्शन से फोटो को अपलोड करके convert to
GIF, JPG, or PNG option को सेलेक्ट करते हैं और तब
optimize पर क्लिक करते हैं.
परिणाम के रुप में आपको quality: 10, quality: 20, quality: 30,
quality: 40, quality: 50, quality: 60, quality: 70, quality: 80,
quality: 90, उसके Kbs के साथ प्राप्त होता है.
और जो भी अच्छा लगे उसका यूज कर सकते हैं.
computer आप्शन से फोटो को अपलोड करके convert to
GIF, JPG, or PNG option को सेलेक्ट करते हैं और तब
optimize पर क्लिक करते हैं.
परिणाम के रुप में आपको quality: 10, quality: 20, quality: 30,
quality: 40, quality: 50, quality: 60, quality: 70, quality: 80,
quality: 90, उसके Kbs के साथ प्राप्त होता है.
और जो भी अच्छा लगे उसका यूज कर सकते हैं.
Friends,
photo compression and resizing उपरोक्त सभी
tools online and free हैं जिसका प्रयोग आप अपने ब्लाग फोटो
को optimize करने के लिए यूज कर सकते हैं.
मैं केवल दो टूल्स का यूज करता हूं - tinypng और optimizilla.
आप कौन सी टूल का यूज करते हैं, कमेंट करके बता सकते हैं.
यदि यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मिडिया साइट यथा
फेसबूक, ट्वीटर, आदि पर शेयर करना नहीं भूलें.
धन्यवाद.
tools online and free हैं जिसका प्रयोग आप अपने ब्लाग फोटो
को optimize करने के लिए यूज कर सकते हैं.
मैं केवल दो टूल्स का यूज करता हूं - tinypng और optimizilla.
आप कौन सी टूल का यूज करते हैं, कमेंट करके बता सकते हैं.
यदि यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मिडिया साइट यथा
फेसबूक, ट्वीटर, आदि पर शेयर करना नहीं भूलें.
धन्यवाद.
***************************************************
YOU MIGHT LIKE
HOW TO PROMOTE BLOG POST ON FACEBOOK & GET HUGE TRAFFIC- HINDI
WRITE CATCHY & KEYWORDRICH BLOG POST TITLE ?IT'S EASY IF YOU DO IT SMARTLY
A COMPLETE BLOGGER SEO TIPS FOR BLOGSPOT BLOG - IN HINDI
HOW TO ADD SOCIAL SHARE BUTTON IN EACH BLOGGER POSTS - HINDI
HOW TO CONFIGURE CUSTOM ROBOT HEADER TAGS FOR BETTER SEO IN BLOGGER ?
******************************************************
0 Comments