WHAT IS PINTEREST ? HOW DO WE USE IT?-IN HINDI


what is pinterest social media site

What is Pinterest and how do we use it - in Hindi.


Facebook, Twitter,Instagram, YouTube, Instagram, 

Linkedin आदि की तरह  Pinterest  भी एक प्रमुख social 

media site है किन्तु इसको use करने का तरीका कुछ अलग है

क्योंकि यह मूलरुप से photo sharing site है

इसकी शुरुआत Ben Silbermann, Paul Sciarra, and Evan 

Sharp तीनो ने मिलकर सन 2010 में  किया था

यह webword में एक अनोखे प्रकार की साइट थी जिसे शुरु करने 

के पहले pinterest के CEO  Ben Silbermann इनके अन्य 

साथियों ने स्वप्न में भी नहीं सोंचा होगा कि उनके द्वारा स्थापित यह 

सोशल-शेयरिंग साईट सफलता की एक अलग अनोखी मिसाल 

कायम करेगी लोकप्रियता का नया कीर्तिमान बनाएगी.



एक  study के अनुसार  pinterest की सफलता लोकप्रियता की

कहानी लिखने में महिलाओं का सबसे ज्यादा हाथ है और pinterest 

की सफलता की कहानी अभी भी बदस्तुर जारी है.  

तभी तो यह top 10  social media sites में अपना स्थान बनाने में 

सफल रही है

लोकप्रियता का आलम यह है कि आज पूरी दुनिया में इसके 175

 millions  users हैं. जिनमें 80 % users महिलाएं हीं है.




USEFUL ARTICLE - 





यह कहना बडा हीं कठीन है कि pinterest की सफलता का श्रेय

महिलाओ  को क्यों दिया गया है

शायद इसकी प्रमुख वजह - महिलाओं की creative mind को दिया 

जा सकता है

महिलाओं में एक नैसर्गिक गुण, उसकी लज्जा दूसरा रचनात्क mind 

का होना, जगविदित है

यहीं दो गुण  creations के मामले में उनको आगे ले जाती है

Fashion designing, tailoring, knitting, photography,

cutting,cooking, house-decoration, gardening, beauty-

parlour, hand-craft etc. इसके मिसाल हैं

और जब pinterest अस्तितव में आई तो female users को 

facebook से कुछ अलग हटकर  एक नया plateform मिला जो 

उनके creative works को दुनिया को दिखाने के लिए या शेयर करने 

के लिए उचित जान पडा

और वे pinterest को हाथों हाथ लेती चली गई.


वैसे तो शुरुवाती दौर में pinterest, जैसा कि मैं पहले हीं बता चुका हूं 

कि यह मूल्ररुप से image sharing site थी किन्तु ज्यों-ज्यों यह 

सफलता के नए सोपान चढती गई, त्यों-त्यों इसमें कुछ नए - नए 

फीचर्स भी जोडे गए

मसलन android app / iPhone app /  iPad app launch 

करना, business page create करना, data collection for internet 

marketers or business holder, videos को pin करना और दुनिया 

की अन्य कई भाषाओं को इसके साथ जोडना ताकि users अपने 

native language में अपनी बातों, विचारों, फोटो या विडियो इत्यादि 

को लोगों के साथ शेयर कर सके

इन भाषाओं में हिन्दी को भी जोडा गया है

और यह बात बताने की जरुरत नहीं है कि हिन्दी एक अत्यंत हीं 

लोकप्रिय भाषा है खास कर India में यह भाषा 90 % लिखी, बोली,

समझी जाती है

चूकि यह India की राष्ट्र-भाषा भी है.

अतः इस तरह से यह बात समझना बडा हीं सरल है कि एक हिन्दी 

ब्लागर के लिए pinterest किसी संजीवनी से कम नहीं है

केवल webmaster or blogger हीं नहीं बल्कि किसी भी व्यक्ति के 

लिए अपने विचारों की अभिव्यक्ति हिन्दी भाषा में आसानी से करने 

के लिए एक सरल आसान मार्ग है

इसकी popularity को ध्यान में रख कर हीं आज तकरीबन 75% 

blogger or webmasters अपने ब्लाग या साइट में pinterest 

sharing button का use कर रहे हैं

आप उदाहरण के लिए web-surfing के दरमियान sites के 

social sharing buttons को ध्यानपूर्वक अवलोकन करेंआपको 

पता चल जाएगा कि कितने प्रतिशत webmasters अपने साइट 

में pinterest button को add किए है?

यदि आप blogger platform का use करते होगें और किसी 

third party का template use करने के बजाय blogger's 

official template use करते होंगे तो आपको पता होगा कि 

blogger's official template में already pinterest sharing 

button add रहता है

इस बात से भी अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि google जैसा  

प्रसिद्ध internet company भी pinterest के  मह्त्व को बखुबी 

जानता समझता है.

Pinterest को किस प्रकार से use किया जाता है -


-अपनी photo or videos  या Online find किए गए फोटो या 

विडियो को add कर सकते हैं, जिसे pinterest के अनुसार pin 

करना कहा जाता है.


- इसके साथ board बनाया जा सकता है और Multimidia rich 

videos and images etc. को उसके साथ add or pin कर 

सकते हैं.


- जितनी इच्छा हो board बना सकते हैं और अपनी सुविधानुसार 

उसे labeling भी कर सकते हैं

जैसे

मान लो आपको कई चीजों में रुचि है मसलन movies, fashion,

designing, medical, animal etc. तो आप  इसके लिए  अलग

अलग board बना कर उसे movies, fashion, medical, or 

animal आदि labels से नामकरण कर सकते हैं

यानि कि अपने interests को भली-भांति organize कर सकते हैं

यदि आप कोई फोटो या विडियो Online प्राप्त किए हों और उसे 

अपने pinterest account के board में pin किए हो तो बाद में 

उस फोटो या विडियो को क्लिक करते हीं सीधे उस site विशेष पर 

पहूंच सकते हैं

इस तरह से आप इसे social book-marking site भी कह 

सकते हैं.

- Pinterest users अन्य users के images, videos, articles,

 projects etc.को like, comment, re-pinning etc. 

कर सकते हैं.


- facebook, twitter etc. social networking sites पर अन्य 

users के pins को share कर सकते हैं.


- दूसरे Pinners के pins को follow कर सकते हैं.

- Business page बना कर अपने brand को Online promote 

कर सकते हैं.


Final words -


इतने सारे features को देखते हुए यह बात कहने में मुझे कोई गुरेज 

नहीं है कि आप भी, यदि blogger or website holder हैं तो अपने 

ब्लाग या बिजनेस के लिए एक pinterest account बना लिजिए 

और अपने ब्लाग या साइट को as a social Internet marketing 

का एक अद्भुत किन्तु बेजोड हथियार बना लिजिए.


और सबसे अन्त में मैं आपसे एक प्रश्न पूछना चाहता हूं कि क्या 

pinterest से संबंधित दी हुई यह जानकारी आपको ज्ञानवर्द्धक लगा 

या नहीं

यदि यह पोस्ट "What is Pinterest? How do we use it? - 

Hindi" आपको useful लगा हो तो प्लीज इसे social media sites 

पर अपने friends के साथ शेयर करना नहीं भूलें

यदि इसी प्रकार के रोचक stuffs पढना चाहते हैं तो free email

subscription लें, जो आपके email box में सीधे प्रेषित कर 

दी जाती है. धन्यवाद.



YOU MAY ALSO LIKE 


HOW TO CREATE A HOTMAIL ID – IN HINDI

*******************************************

Post a Comment

0 Comments