HELLO FRIEND
इस
tutorial में मैं facebook
page like / fan box एक
blogger blog में कैसे add
किया जाता है, के बारे में
step by step with screen shot के साथ बताने जा रहा हूं.
चूंकि आप सभी जानते हैं कि दुनिया में सबसे बडा
social networking website कोई है तो वह है
facebook. यहीं कारण है कि आज के इस
digital era में तकरीबन हरेक शख्स
facebook पर
active है. और एक ब्लागर होने के नाते आप भी अपने ब्लाग में एक
facebook page plugin जिसे हम
facebook page like button or facebook fan box के नाम से भी जानते हैं, को अपने ब्लाग में लगाना चाहते हैं.
facebook page like button ब्लाग में लगाने से क्या- क्या लाभ मिलता है -
- आप जब कभी भी अपने ब्लाग को
update करेंगे और उसे
facebook पर शेयर करेंगे तो आपके
updates सीधे आपके
facebook page liker के
news-feed में प्राप्त होगा और जब कभी भी
page liker अपने facebook account को खोलेगा तो उसे आपके नए पोस्ट के विषय में जानकारी मिलेगी और वह फिर से उस
link विशेष को क्लिक करके आपके साइट पर पहूंच जाएगा. इस प्रकार आपके ब्लाग या साइट को अधिक से अधिक विजिटर मिल जाते है. यानि कि SEO
की नजर से यह बहुत हीं
important है. मैं इस बात को एकदम सीधे व सपाट लहजे में इस लिए बता रहा हूं ताकि आप
facebook page like box के महत्व को भली-भांति समझ सकें. और यदि आपके ब्लाग में अभी तक यह
plugin नहीं लगा हो तो ,
its time to wake up , and add a facebook like plugin in your blog or site.
- इस plugin को लगाने से जब कोई विजिटर आपके साइट पर
page like करता है तो तुरन्त उसके
facebook profile पर लगा हुआ फोटो इस
widget or plugin में show होने लगता है.
- बिना साइट को छोडे हीं कोई भी विजिटर आपके फेसबूक पेज को लाइक कर सकता है.
facebook like box लगाना बहुत हीं आसान है. इसके लिए किसी प्रकार की
coding knowledge की कोई जरुरत नहीं है.
facebook ने इस काम को बहुत हीं आसान बना दिया है और आप सिर्फ नीचे बताए गए
steps का अनुसरण करिए और देखिए कि यह कितना आसान काम है. सिर्फ पांच मिनट में यह
plugin or widget आपके ब्लाग में add
हो जाएगा.
READ IT ALSO
HOW TO ADD A SIMPLE FEATURED POST IMAGE SLIDER IN BLOGGER WITHOUT CODING EXPERIENCE - IN HINDI
facebook like box कितने प्रकार का होता है ?
Floating Facebook Likebox
Pop up facebook like box
Static facebook like box
उपरोक्त तीनों हीं प्रकार के
likebox का अलग - अलग महत्व होता है और सबको लगाने का अलग - अलग तरीका भी होता है किन्तु मैं जिस तरीका के बारे में बताने जा रहा हूं वह
static यानि
fixed type का facebook like box है. चूंकि इसको लगाने के लिए आपको अपने
Template / Theme से छेडखानी या
modification की आवश्यक्ता नहीं पडेगी. और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसी प्रकार का बाक्सनुमा आकृति वाले
like box को ब्लाग में लगाने का प्रचलन सबसे ज्यादा है. मैंने स्वयं भी अपने ब्लाग में यहीं
widget लगाया है.
How to Add New Facebook Like box in Blogger
Blog or website -
- सबसे पहले आप अपने
facebook account को खोलकर अपने
facebook page का page url को copy करिए और फिर Facebook Social Plugin’s Like Box page पर पहूंचिए.
- अब उप्युक्त खानों में आवश्यक
credentials इंटर करिए मसलन -
facebook page url के खाने में अपने
facebook page url जिसे आपने
copy किया है उसे
paste कर दें.
Tabs वाले स्थान को खाली हीं छोड सकते है.
जरुरत के अनुसार
width and height डालें. यदि आप इसको अपने ब्लाग के
side bar में लगाना चाहते हैं तो width के स्थान पर 270 और height के स्थान पर 210 वैल्यू इनपुट करें.
यदि header को छोटा रखना चाहते हैं तो Use
small header को tick mark कर दें अन्यथा इसे यूं हीं छोड दें.
facebook cover photo को दिखाना चाहते हों तो इसे भी tick mark कर दें. मेरा personal recommendation है कि इसे tick mark अवश्य हीं कर दें क्योंकि यह visuality enhancement के लिए अच्छा रहता है. यदि facebook cover photo नहीं दर्शाना चाहते हों तो इसे भी खाली छोडा जा सकता है.
Adapt to plugin container width को
tick mark कर दें.
Show friends faces को भी
tick mark कर दें ताकि
like करने वाले व्यक्ति का फोटो दिख सके.
- अब Get code पर क्लिक करें.
अब आपके सामने जो पेज खुलेगी उसमें
java script SDK and IFrame दो तरह का
options होगा . आप
IFrame पर क्लिक करें.
अब जो पेज खुलेगा उसमें आपके साइट के लिए
facebook page like box का code होगा जिसे आप copy कर लें .
अब अपने ब्लागर ब्लाग के
dash board पर जाएं और
Layout को क्लिक करें.
Add a gadget को क्लिक करें
YOU MAY ALSO LIKE
HTML / JavaScript के + icon को क्लिक करें.
अब एक बाक्सनुमा पेज आपके सामने होगा .
Title के स्थान पर
Like us on facebook इंटर करें.
content के स्थान पर
copy किया हुआ
code paste करें और save button को क्लिक कर दें.
अब अपने ब्लाग को चेक करें....
आपका मनवांछित facebook
like box आपके ब्लाग में add
हो चुका है.
friends, यदि यह पोस्ट आपको पसन्द आई हो तो प्लीज इसे
social media sites पर अपने
friends के साथ जरुर हीं शेयर करने का कष्ट करें. शायद आपके किसी
friend को यह
article मार्गदर्शन कर सके. यदि इस
article में दी गई कोई बात आपके समझ में नहीं आई हो तो
comment के माध्यम से पूछ सकते हैं.
नए updates को प्राप्त करने के लिए
free email subscription लें. धन्यवाद.
0 Comments