How to promote blog post on facebook and get huge traffic i Hindi.
Hello ABC Reader, Facebook दुनिया का सबसे बडा social media
networking site होने की वजह से हरेक ब्लागर चाहे वह किसी भी
niche से related हो, अपने ब्लाग पोस्ट को इसके माध्यम से promote
करना चाहता है ताकि ब्लाग के लिए traffic प्राप्त कर सके. facebook
blog promotion ब्लाग या साइट का seo का हीं एक हिस्सा है.
यहीं कारण है कि हरेक ब्लाग या वेबसाइट में facebook site का एक शेयर लिन्क जरुर add किया जाता है.
ताकि ब्लाग पोस्ट को अधिक से अधिक exposure मिल सके.
किन्तु ब्लाग या साइट में केवल शेयर बटन लगा देने मात्र से क्या
ब्लाग का promotion सम्भव है ?
Hello ABC Reader, Facebook दुनिया का सबसे बडा social media
networking site होने की वजह से हरेक ब्लागर चाहे वह किसी भी
niche से related हो, अपने ब्लाग पोस्ट को इसके माध्यम से promote
करना चाहता है ताकि ब्लाग के लिए traffic प्राप्त कर सके. facebook
blog promotion ब्लाग या साइट का seo का हीं एक हिस्सा है.
यहीं कारण है कि हरेक ब्लाग या वेबसाइट में facebook site का एक शेयर लिन्क जरुर add किया जाता है.
ताकि ब्लाग पोस्ट को अधिक से अधिक exposure मिल सके.
किन्तु ब्लाग या साइट में केवल शेयर बटन लगा देने मात्र से क्या
ब्लाग का promotion सम्भव है ?
यदि ऐसी बात होती तो इस पोस्ट को लिखने की नौबत हीं नहीं आती.
ब्लाग में फेसबुक शेयर बटन या लाइक बटन तो लगाना जरुरी होता
हीं है किन्तु इसके अलावा भी कई सारे tactics or tricks हैं जिसे adopt
करके ब्लाग का promotion किया जा सकता है और ब्लाग के लिए
अच्छी मात्रा में traffic प्राप्त किया जा सकता है.
ब्लाग में फेसबुक शेयर बटन या लाइक बटन तो लगाना जरुरी होता
हीं है किन्तु इसके अलावा भी कई सारे tactics or tricks हैं जिसे adopt
करके ब्लाग का promotion किया जा सकता है और ब्लाग के लिए
अच्छी मात्रा में traffic प्राप्त किया जा सकता है.
यदि आप अपने blog का facebook promotion करके huge traffic
पाना चाहते हैं तो निम्नलिखित tips को follow करें -
पाना चाहते हैं तो निम्नलिखित tips को follow करें -
How to
start promoting your blog post with
facebook
Blog
promotion के लिए मुख्य रुप से facebook के 4 options
का
इस्तेमाल किया जाता है -
इस्तेमाल किया जाता है -
- Facebook
profile
- Facebook page
- Facebook group
- Facebook Paid Ads
** Wonderful facts of Ad-posting jobs - in Hindi
उपरोक्त चारों options का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है
किन्तु बहुत लोगों को (खास कर newbie blogger or facebook
beginner) को पता हीं नहीं होता है कि ब्लाग पोस्ट को promote
करने के लिए facebook profile, group , fanpage and
paid adverts के अलावा भी कुछ अन्य tactics हैं जिन्हें अपना
कर भी blog traffic को बढाया जा सकता है.
आज हम इस पोस्ट में उपरोक्त चारों विकल्पों के प्रयोग के
साथ - साथ अन्य tricks को भी point wise बताने जा रहा हूं.
How to
promote blog with facebook page
इसको fan page or business page के नाम से भी जाना जाता है.
Actually facebook ने business page की launching केवल
Actually facebook ने business page की launching केवल
business को promote करने के लिए किया है.
चूंकि ब्लागिंग भी एक तरह का बिजनेस हीं है.
आपने digital marketing, digital business जैसे words
को सुना हीं होगा.
Website or blog के माध्यम से product, services बेचना आज के इस
डिजिटल युग में आम बात हो गई है.
अतः हम अपने बिजनेस यानि ब्लाग को भी facebook page
के माध्यम से प्रोमोट कर सकते हैं.
जिसे हम facebook marketing कह सकते हैं.
Google search algorithms के अनुसार social media भी SERP में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के लिए एक जरुरी factor हैं.
यहीं कारण है कि facebook page पर पोस्ट किए गए blog
post url को गूगल search quiry में show करता है.
और इस पर मिलने वाले share, likes, and comments के
हिसाब से SERP में ranking भी प्रदान करता है.
RECOMMENDED POSTS
अतः blog promotion के लिए, यदि आपने अभी तक facebook business page नहीं create किया है तो जल्द हीं अपने ब्लाग के लिए business page बना लिजिए.
और इस पर ब्लाग पोस्त को शेयर करिए.
Facebook users का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने
unique content का एक attractive title create करिए और
साथ हीं साथ एक attractive photo भी प्राप्त करिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एक बढिया, आकर्षक, मनभावन
फोटो किसी भी व्यक्ति के दिमाग पर एक visual effect डालता है.
जिसके परिणामस्वरुप facebook users क्लिक करते हैं और
हमारे ब्लाग पर पहूंचते हैं.
अतः हमेशा ध्यान दें कि post - title and post - image जितना
अधिक अच्छे क्वालिटी का होगा, क्लिक मिलने की सम्भावना
उतना हीं अधिक होगा.
अतः इस मूल - मंत्र को अपने गांठ से बांध लें.
तभी फेस्बूक मार्केटिंग में success हो सकेंगे.
और हां, post title or image बेहतर नहीं होने की स्थिति में numbers of clicks increase करने के लिए एक अच्छा सा comment क्लिक रेट को बढा सकती है.
अतः इस स्थिति में अपने हीं शेयर किए गए पोस्ट पर comment करें
और comment इस प्रकार attractive हो ताकि यूजर्स क्लिक
करने को विवश हो जाएं.
इसके लिए comment में यह बताएं कि post के अन्दर
कैसी सामग्री है और users के लिए कैसे beneficial हो सकता है.
How to promote blog with facebook group
facebook
group भी ब्लाग पोस्त को maximum exposure
दिलाने के लिए एक well option है.
यदि आपके ब्लाग का कोई facebook group नहीं है
then try to create one for your blog.
Facebook group similar minded or interest के लोगों
का समूह होता है, जहां वे अपने जानकारी, विचारों और
अनुभवों को शेयर करते हैं, discussion करते हैं,
दुसरे लोगों के अनुभवों से लाभ प्राप्त करते हैं.
अतः ब्लाग प्रोमोशन के लिए आप अपना एक group बनाएं और
like minded लोगों को group join करने के लिए invite करें.
अपने ब्लाग पोस्ट को स्वयं के group में पोस्ट करें.
अपने group में अधिक से अधिक लोगों को जोडने का प्रयास करें
क्योंकि जितना अधिक group members होंगे उतना हीं अधिक
आपके पोस्ट को क्लिक मिलेगा और इस तरह से ब्लाग विजिटर्स
की संख्या में बढोतरी हो सकेगा.
दिलाने के लिए एक well option है.
यदि आपके ब्लाग का कोई facebook group नहीं है
then try to create one for your blog.
Facebook group similar minded or interest के लोगों
का समूह होता है, जहां वे अपने जानकारी, विचारों और
अनुभवों को शेयर करते हैं, discussion करते हैं,
दुसरे लोगों के अनुभवों से लाभ प्राप्त करते हैं.
अतः ब्लाग प्रोमोशन के लिए आप अपना एक group बनाएं और
like minded लोगों को group join करने के लिए invite करें.
अपने ब्लाग पोस्ट को स्वयं के group में पोस्ट करें.
अपने group में अधिक से अधिक लोगों को जोडने का प्रयास करें
क्योंकि जितना अधिक group members होंगे उतना हीं अधिक
आपके पोस्ट को क्लिक मिलेगा और इस तरह से ब्लाग विजिटर्स
की संख्या में बढोतरी हो सकेगा.
एक दुसरा तरीका यह है कि अपने niche या टापिक से रिलेटेड
facebook group को search करे और join करें.
अपने niche से संबंधित group को खोजने का तरीका
बेहद हीं आसान है.
Simply आप facebook search box में niche related key-words
इनपुट करके enter button दबाएं.
जैसे -
यदि आप health topic पर ब्लागिंग करते हों तो key- words
के रुप में health group, homeopath group, ayurvedic group,
kidney disease, clinic etc. इनपुट करें.
यदि blogging niche हो तो blogging group, blogger group,
digital marketing group etc. key-words use कर सकते हैं.
facebook group को search करे और join करें.
अपने niche से संबंधित group को खोजने का तरीका
बेहद हीं आसान है.
Simply आप facebook search box में niche related key-words
इनपुट करके enter button दबाएं.
जैसे -
यदि आप health topic पर ब्लागिंग करते हों तो key- words
के रुप में health group, homeopath group, ayurvedic group,
kidney disease, clinic etc. इनपुट करें.
यदि blogging niche हो तो blogging group, blogger group,
digital marketing group etc. key-words use कर सकते हैं.
अधिक से अधिक groups को find करें व उसे ज्वाइन भी करें.
किसी भी group को ज्वाइन करने के पहले कुछ चीजों
पर ध्यान दें.
जैसे -
पर ध्यान दें.
जैसे -
- जिस group में अधिक से अधिक मेम्बर हों उसे हीं ज्वाइन करें.
- अपने ब्लाग टापिक से रिलेटेड group को हीं ज्वाइन करें.
- यह देखें कि किस group में अधिक से अधिक मेम्बर active रहते हैं.
चूंकि किसी - किसी group में मेम्बरों की संख्या तो बहुत अधिक
होती है.
लेकिन active members काफी कम होते हैं अतः ऐसे group
को ज्वाइन करने से बचें.
क्योंकि इस तरह के group को ज्वाइन करने से कोई
फायदा नहीं होता है.
यहां पर यह कहावत सटीक बैठती है - ऊच्ची दुकान, फिकी पकवान.
चूंकि किसी - किसी group में मेम्बरों की संख्या तो बहुत अधिक
होती है.
लेकिन active members काफी कम होते हैं अतः ऐसे group
को ज्वाइन करने से बचें.
क्योंकि इस तरह के group को ज्वाइन करने से कोई
फायदा नहीं होता है.
यहां पर यह कहावत सटीक बैठती है - ऊच्ची दुकान, फिकी पकवान.
ब्लाग प्रोमोशन के लिए group भी एक बेस्ट प्लेटफार्म है.
अतः यहां पर भी चाहे आपका स्वयं का बनाया हुआ ग्रूप हो
या अन्य ग्रूप, अपने ब्लाग पोस्त के लिए एक अच्छी
क्वालिटी का image and attractive title का होना
अत्यंत हीं आवश्यक है.
ठीक facebook page की तरह.
अतः यहां पर भी चाहे आपका स्वयं का बनाया हुआ ग्रूप हो
या अन्य ग्रूप, अपने ब्लाग पोस्त के लिए एक अच्छी
क्वालिटी का image and attractive title का होना
अत्यंत हीं आवश्यक है.
ठीक facebook page की तरह.
How to promote blog post with facebook personal profile
इसे हम timeline के नाम से भी जानते हैं. अतः facebook profile /
timeline से good traffic प्राप्त करने के लिए, अधिक से
अधिक friends बनाएं क्योंकि facebook timeline पर पोस्ट
किए गए content or images or videos को देखने या पढने
वाले facebook friends हीं होते हैं.
Facebook ने friends बनाने कि limitation 5000 हीं रखी हुई है.
अतः कोशिश करें कि आपके facebook profile से
5000 friends जुडें.
जितने ज्यादा friends होंगे उतना हीं ज्यादा पोस्ट क्लिक मिलेगा
और blog visit बढेगा.
यदि आपके पोस्ट को प्रतिदिन 100 क्लिक मिले और उसमें से
50 लोगों को भी आपका पोस्ट पसंद आ गया तो पोस्ट शेयरिंग
की सम्भावना यदि 25 हीं मान कर चलें तो 25 लोगों के जितने
भी facebook friend होंगे उनके home page पर आपका
पोस्ट दिखाई देगा.
अब उन 25 लोगों के भी friends होगें जिनको आपका
पोस्ट दिखाई देगा.
और इस प्रकार post exposures बढती जाएगी.
यहां पर भी post title and post image or videos पर धयान
देना पडता है कि वह बेहतर और उच्च क्वालिटी का हो.
Personal profile पर update के चार तरीके होते हैं blog post
link updates, blog post image updates, blog videos updates,
and quality and unique text updates.
timeline से good traffic प्राप्त करने के लिए, अधिक से
अधिक friends बनाएं क्योंकि facebook timeline पर पोस्ट
किए गए content or images or videos को देखने या पढने
वाले facebook friends हीं होते हैं.
Facebook ने friends बनाने कि limitation 5000 हीं रखी हुई है.
अतः कोशिश करें कि आपके facebook profile से
5000 friends जुडें.
जितने ज्यादा friends होंगे उतना हीं ज्यादा पोस्ट क्लिक मिलेगा
और blog visit बढेगा.
यदि आपके पोस्ट को प्रतिदिन 100 क्लिक मिले और उसमें से
50 लोगों को भी आपका पोस्ट पसंद आ गया तो पोस्ट शेयरिंग
की सम्भावना यदि 25 हीं मान कर चलें तो 25 लोगों के जितने
भी facebook friend होंगे उनके home page पर आपका
पोस्ट दिखाई देगा.
अब उन 25 लोगों के भी friends होगें जिनको आपका
पोस्ट दिखाई देगा.
और इस प्रकार post exposures बढती जाएगी.
यहां पर भी post title and post image or videos पर धयान
देना पडता है कि वह बेहतर और उच्च क्वालिटी का हो.
Personal profile पर update के चार तरीके होते हैं blog post
link updates, blog post image updates, blog videos updates,
and quality and unique text updates.
How to boost post engagement with facebook paid adverts (Facebook ad campaign)
ब्लाग पोस्ट या बिजनेस promotion हेतु facebook ad campaign
run करता है.
इस ad campaign को run करने के लिए investment
की जरुरत होती है.
इसके माध्यम से targeted traffic प्राप्त किया जा सकता है.
आप अपने facebook account पर paid ad campaign
को देखते होंगे.
जिसके साथ sponsored का tag लगा रहता है.
यदि आप ब्लागिंग या digital marketing से सम्बन्धित ब्लाग
बनाए होंगे और कुछ similar topic related pages like
किया होगा तो इस प्रकार के ad आपको अपने फेसबूक
अकाउण्ट पर देखने को मिल सकता है.
उदाहरण के लिए -
wpbeginner.com
neilpatel.com
digitaldipak.com etc.
run करता है.
इस ad campaign को run करने के लिए investment
की जरुरत होती है.
इसके माध्यम से targeted traffic प्राप्त किया जा सकता है.
आप अपने facebook account पर paid ad campaign
को देखते होंगे.
जिसके साथ sponsored का tag लगा रहता है.
यदि आप ब्लागिंग या digital marketing से सम्बन्धित ब्लाग
बनाए होंगे और कुछ similar topic related pages like
किया होगा तो इस प्रकार के ad आपको अपने फेसबूक
अकाउण्ट पर देखने को मिल सकता है.
उदाहरण के लिए -
wpbeginner.com
neilpatel.com
digitaldipak.com etc.
Facebook पर paid ad campaign
run करने के लिए
Boost post का option होता है
और इसके लिए पेमेंट credit card / debit card से किया जाता है.
इससे facebook page like को increase किया जा सकता है.
Boost post का option होता है
और इसके लिए पेमेंट credit card / debit card से किया जाता है.
इससे facebook page like को increase किया जा सकता है.
How to
increase facebook likes by adding a facebook likes plugin
facebook
likes plugin blog में लगाने से कोई भी ब्लोग विजिटर
आसानी से बिना आपका ब्लाग को छोडे आपके ब्लाग पोस्ट को
like कर सकता है और facebook follower बन सकता है.
इस facebook like button में like करने वाले व्यक्ति का फोटो
भी जुड जाता है और जब कोई नया विजिटर इन फोटूओं को
देखता है तो उससे प्रभावित होकर वह भी like करता है.
आसानी से बिना आपका ब्लाग को छोडे आपके ब्लाग पोस्ट को
like कर सकता है और facebook follower बन सकता है.
इस facebook like button में like करने वाले व्यक्ति का फोटो
भी जुड जाता है और जब कोई नया विजिटर इन फोटूओं को
देखता है तो उससे प्रभावित होकर वह भी like करता है.
Promote your blog with others sponsored ads
जब कोई sponsored ads आपके facebook account पर दिखे
तब उस ads पर अपने ब्लाग पोस्ट लिंक के साथ कमेंट करके
भी free of cost blog promotion किया जा सकता है.
तब उस ads पर अपने ब्लाग पोस्ट लिंक के साथ कमेंट करके
भी free of cost blog promotion किया जा सकता है.
Promote your blog with birth day wishes
Facebook पर प्रतिदिन 15-20 birthday का notifications
आता रहता है.
आप अपने blog link के साथ birth day wishes post कर सकते हैं
और बदले में थोडी-बहुत traffic भी पा सकते हैं.
आता रहता है.
आप अपने blog link के साथ birth day wishes post कर सकते हैं
और बदले में थोडी-बहुत traffic भी पा सकते हैं.
friends, facebook के माध्यम से अपने ब्लाग का promotion करने
के सारे तरीकों के बारे में बताने का एक सुखद प्रयास किया है.
यदि यह पोस्ट
"How to promote blog post on facebook and get huge traffic in Hindi"
पसन्द आई हो तो इसे social media sites पर शेयर करने का
विचार अवश्य हीं करें.
Blogging में सफलता पाने के लिए इसी तरह के पोस्ट फ्री पाने
के लिए इस ब्लाग को subscribe करें.
किसी भी प्रकार का सवाल आपके जहन में हो तो ब्लाग पर कमेंट
करके जवाब प्राप्त कर सकते हैं. धन्यवाद.
के सारे तरीकों के बारे में बताने का एक सुखद प्रयास किया है.
यदि यह पोस्ट
"How to promote blog post on facebook and get huge traffic in Hindi"
पसन्द आई हो तो इसे social media sites पर शेयर करने का
विचार अवश्य हीं करें.
Blogging में सफलता पाने के लिए इसी तरह के पोस्ट फ्री पाने
के लिए इस ब्लाग को subscribe करें.
किसी भी प्रकार का सवाल आपके जहन में हो तो ब्लाग पर कमेंट
करके जवाब प्राप्त कर सकते हैं. धन्यवाद.
USEFUL RELATED POSTS
0 Comments