HOW TO REMOVE FOOTER ATTRIBUTION POWERED BY BLOGGER - HINDI


remove powered by blogger attribution

How to remove footer attribution powered by blogger in Hindi.

Hello blogger friends, इक्का - दुक्का अपवादों को छोड दें 

तो, लगभग सभी ब्लागर अपने blogging journey का आरम्भ 

blogger platform से हीं करते हैं और ब्लागिंग का कुछ 

experience हो जाने के बाद हीं वे self hosted blogging platform

पर move करते हैं.

चूंकि blogger platform का use करना बहुत हीं easy and 

economical होता है

कुछ लोग blogger का default template का इस्तेमाल करते हैं 

जिसमें footer area में एक credit link होता है - powered by 

blogger जो कि blogspot blog को unprofessional look 

देता है
  
blogger के हरेक default template में यह footer attribution link

  मौजूद होता है

बस यहीं एक कारण है कि अधिकांश ब्लागर इसे अपने ब्लाग 

पर देखना पसन्द नहीं करते हैं. 

और कोई भी newbie blogger इसे remove करने का प्रयास 

करता है तो उसे सफलता हाथ नहीं लगती है

क्यों कि blogger ने इसे lock करके रखा होता है

अतः इसको remove करने के लिए थोडी - बहुत coding की 

जानकारी होनी आवश्यक होती है

और नए ब्लागरों को अक्सर html or css coding की 

जानकारी नहीं होती है

अतः असफल रहते हैं

यद्यपि  html or css coding की जानकारी नहीं हो तो भी 

एक beginner blogger भी इसे बहुत आसानी से remove 

कर सकता है

आपको सिर्फ बताए गए steps को follow मात्र करना है.

Why does anyone want to Remove Powered By 

Blogger Attribution Widget?


दरअसल blogger platform को बिना hosting किए हीं use 

किया जाता है और blog visitors इस बात से अवगत होते हैं

वे powered by blogger attribution को देखकर समझ जाते 

हैं कि ब्लाग free platform पर बनाया गया है

जो कि एक professional blogger के लिए अच्छी बात 

नहीं होती है

अतः कोई भी ब्लागर इस attribution widget को remove 

कर देना चाहता है

हालाकि इसको remove करना कोई ज्यादा मायना नहीं रखता है.

Readers को यदि useful contents मिलेगा तो ब्लाग चाहे  

blogger platform पर बनाया गया हो या self hosting 

platform जैसे wordpress.org पर बनाया गया हो

अवश्य हीं विजिट करेगा.



USEFUL  POSTS



HOW TO VERIFY YOUR BLOGGER BLOG WITH GOOGLE SEARCH CONSOLE – IN HINDI



HOW TO MAKE BLOGGER TEMPLATE RESPONSIVE & MOBILE FRIENDLY- in Hindi


HOW TO CREATE A HOTMAIL ID – IN HINDI


मेरी personal recommendation यह है कि इसे 

remove नहीं करें

यदि फिर भी अपने blogger blog के template से powered 

by blogger के attribution link को remove or hide 

करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हीं है

इस footer attribution link को remove करना बडा हीं 

easy task है

आप सिर्फ नीचे बताए गए steps को follow करके बहुत हीं 

easily इसको remove कर सकते हैं.





तो आगे बढते हैं और steps की जानकारी प्राप्त करते हैं -

- सबसे पहले blogger.com को sign in करके अपने blog के 

dash board पर पहूंचिए.

- फिर template / theme >> Edit html को क्लिक करे.



hide powered by blogger attribution



- अब jump to widget >> Attribution 1 को क्लिक करें.



hide powered by blogger attribution


इसके बाद आपके सामने Template coding खुल जाएगी

इसमें image के अनुसार  true को हटाकर false इंटर कर दें



hide powered by blogger attribution 3


और फिर सबसे अन्त में save theme को क्लिक कर दें.

पहली स्थिति में-


<b:widget id='Attribution1' locked='true' title='' type='Attribution'>....</b:widget>



दूसरी स्थिति में -


<b:widget id='Attribution1' locked='false' title='' type='Attribution'>....</b:widget>


- अब फिर से blogger के dash board पर जाकर Layout को 

click करें और footer के Attribution gadget के edit 

को क्लिक करें

अब यहां पर remove option चुका है

इस remove आप्शन को क्लिक कर के save arrangement 

को क्लिक कर दें.



hide powered by blogger attribution 4



अब आपके ब्लाग से footer credit link - powered by 

blogger  remove हो चुका है

अब आप अपने ब्लागर ब्लाग को चेक करके देख लें.

इसके अलावा भी css code का यूज करके भी blogger 

attribution link को hide कर सकते हैं

यह भी अत्यंत ही easy task है

इस method में attribution link हटता नहीं बल्कि hide 

हो जाता है

मतलब ब्लाग में powered by blogger दिखेगा हीं नहीं

css code इसे hide कर देता है


इसके लिए निम्नलिखित steps को follow करें -

- blogger के dash board पर जाकर template / theme >> edit 

html को क्लिक करें

- template code area में कहीं भी क्लिक करके ctrl + f दबाएं 

और search box में </head> type करके enter press करें 

और जब आपको </head> दिख जाए तो इसके उपर 

निम्नलिखित css code को copy करके paste कर दें


<style>#Attribution1{display: none;}</style>


और सबसे अन्त में save template को क्लिक कर दें.

अब अपना ब्लाग को चेक करें

आप देखेंगे कि powered by blogger का attribution 

link hide हो चुका है.

Friends, यह पोस्ट "how to remove footer attribution powered by 

blogger in hindi" क्या आपके लिए useful रही

यदि आपका उतर हां में हो तो प्लीज इसे social sites पर अपने 

friends के साथ अवश्य हीं शेयर करें

थैंक्स.

--------------------------------------------------------------------------------------------------------
RECOMMENDED POSTS FOR  YOU





--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Post a Comment

1 Comments

  1. Great blog post and really helpful and your blog are very interesting
    midnightinfo

    ReplyDelete