How to add Meta Description in Blogger Post – in Hindi.
Hello Friends, Meta description or search description की जरुरत हरेक पोस्ट के लिए अत्य्म्त हीं आवश्यक है, क्योंकि यह seo की दृष्टिकोण से first and very important चीज है.
एक ब्लागर होने के नाते seo के महत्व को तकरीबन हरेक कोई जानता है और blog optimization के हरेक पहलु को मजबुत रखने की तमन्ना सभी किसी के अन्दर होती है.
Search or meta description का सीधा सम्बम्ध seo से जुडा होने के कारण, इसके बारे में जानकारी रखना सभी ब्लागरों के
लिए beneficial है.
यहीं कारण है कि मैं इस पोस्ट के माध्यम
से इसके विषय
में विस्तार से बताने जा रहा हूं. जिसको आप यदि खूब सावधानी से व दिमाग लगा कर पढ लेंगे
तो आपके दिमाग में Meta description के बारे में अच्छी जानकारी मिल जाएगी और आप अपने
blogger post के लिए search description को कैसे add किया
जाता है, के विषय में भली-भांति जान जाएंगे.
What is Meta description
?
आगे बढने के
पहले यह जान लें कि Meta description किसे कहते हैं ?
कोई भी विजिटर
google search box में मनवांछित जानकारी प्राप्त करने के लिए key word डालकर
search करता है, तब search result page में 10 websites के बारे में short जानकारी सामने
आती है.
जिसमें मूल रुप से तीन तरह की जानकारियां होती है- Post title, post url/permalink and post description. तीसरे नंबर पर जो description होता है उसे हीं post description, search description, or meta description आदि नामों से जाना जाता है, जो 150 words का होना चाहिए.
क्योंकि इससे ज्यादा words के होने पर वह SERP (search engine result page) में show नहीं होता है.
इसी search description को पढकर कोई भी visitor उस साइट विशेष को क्लिक करने का निर्णय लेता है.
अतः आप सोंच सकते हैं कि उक्त description का क्या व कितना महत्व है?
यदि description प्रभावशाली होगा तो sure है कि visitor साइट विशेष को open करना चाहेगा.
यदि इसके विपरीत effective description नहीं होगा तो visitor किसी अन्य साइट की तरफ रुख करेगा.
अतः description customize करते समय इस बात पर ज्यादा ध्यान देना पडता है कि हमें 150 words में हीं visitors को प्रभावित करना होता है, ताकि वह हमारी साइट को क्लिक करे.
आप नीचे दिए गए screen-shot से इस बात को समझ सकते हैं.
जिसमें मूल रुप से तीन तरह की जानकारियां होती है- Post title, post url/permalink and post description. तीसरे नंबर पर जो description होता है उसे हीं post description, search description, or meta description आदि नामों से जाना जाता है, जो 150 words का होना चाहिए.
क्योंकि इससे ज्यादा words के होने पर वह SERP (search engine result page) में show नहीं होता है.
इसी search description को पढकर कोई भी visitor उस साइट विशेष को क्लिक करने का निर्णय लेता है.
अतः आप सोंच सकते हैं कि उक्त description का क्या व कितना महत्व है?
यदि description प्रभावशाली होगा तो sure है कि visitor साइट विशेष को open करना चाहेगा.
यदि इसके विपरीत effective description नहीं होगा तो visitor किसी अन्य साइट की तरफ रुख करेगा.
अतः description customize करते समय इस बात पर ज्यादा ध्यान देना पडता है कि हमें 150 words में हीं visitors को प्रभावित करना होता है, ताकि वह हमारी साइट को क्लिक करे.
आप नीचे दिए गए screen-shot से इस बात को समझ सकते हैं.
यदि आप customized search description नहीं लिखते
हैं तो भी google अपने search result में आपके blog को show करता है, किन्तु वह आपके
post के हिसाब से कुछ भी post description show कर देगा, जो प्रभावकारी नहीं होता है.
इस स्थिति में visitor किसी अन्य साइट पर चला जाएगा. और आप अपना potential visitor , actually customer खो देते हैं.
इस स्थिति में visitor किसी अन्य साइट पर चला जाएगा. और आप अपना potential visitor , actually customer खो देते हैं.
How to enable search description in blogger post ?
Blogger में
search description दो भागों में बंटा होता है –
पहला
- Blog description (Meta tag)
दुसरा – Search description for individual blog post
सबसे पहले
blog description यानि meta tag को add करना पडता है , जो कि site home page के लिए
होता है.
बिना इसको add किए blog post के लिए individual post description को enable नहीं किया जा सकता है.
बिना इसको add किए blog post के लिए individual post description को enable नहीं किया जा सकता है.
Step 1.
सबसे पहले blogger dash board के setting option को क्लिक करें. फिर search preference को क्लिक करें. अब Meta tags के Description options में Edit को क्लिक करें.
सबसे पहले blogger dash board के setting option को क्लिक करें. फिर search preference को क्लिक करें. अब Meta tags के Description options में Edit को क्लिक करें.
Step 2.
अब जो पेज खुलेगी , उसमें radio button – yes पर क्लिक करें. तुरन्त एक box प्रकट होगा जिसमें आपको 150 characters का आपके ब्लाग से सम्बंधित search description इंटर करना होगा. यहां यह बात याद रखें कि 150 characters से ज्यादा का search description blogger accept नहीं करता है.
अब जो पेज खुलेगी , उसमें radio button – yes पर क्लिक करें. तुरन्त एक box प्रकट होगा जिसमें आपको 150 characters का आपके ब्लाग से सम्बंधित search description इंटर करना होगा. यहां यह बात याद रखें कि 150 characters से ज्यादा का search description blogger accept नहीं करता है.
Step 3.
और सबसे अन्त में save changes को क्लिक करें.
और सबसे अन्त में save changes को क्लिक करें.
लिजिए अब आपका
first part of search description for your blog सक्रिय हो गया है.
अब दुसरे भाग
को यानि individual blog post search description को कैसे add किया जाता है, के बारें
में step by
step जानें –
step जानें –
Blog
description (Meta tag) को केवल एक बार हीं add करना पडता है, जबकि post
description को बार–बार यानि कि जब – जब post लिखा जाएगा, तब – तब लिखना पडता है.
याद रखें कि Meta tag blog description को add किए बिना post description activate नहीं हो पाता है,
याद रखें कि Meta tag blog description को add किए बिना post description activate नहीं हो पाता है,
Step 1.
एक नया पोस्ट लिखें या पहले के post के edit menu को क्लिक करें.
Step 2.
फिर right side के post setting में देखें. वहां एक और menu जुड चुका है – search description, उसके box में अपने पोस्ट के लिए एक unique, effective and attractive व 150 words का search description लिखें.
फिर right side के post setting में देखें. वहां एक और menu जुड चुका है – search description, उसके box में अपने पोस्ट के लिए एक unique, effective and attractive व 150 words का search description लिखें.
Step 3.
और सबसे अन्त में done पर क्लिक करके publish को क्लिक कर दें.
और सबसे अन्त में done पर क्लिक करके publish को क्लिक कर दें.
नोट –
किसी –किसी template की coding “search engine friendly” नहीं होती है, अतः उस अवस्था में Meta tag blog description add करने के बावजूद भी post setting में search description का menu नहीं show होता है.
तब उस स्थिति में आपको अपने template coding में जाकर एक छोटा सा code add करना पडेगा.
किसी –किसी template की coding “search engine friendly” नहीं होती है, अतः उस अवस्था में Meta tag blog description add करने के बावजूद भी post setting में search description का menu नहीं show होता है.
तब उस स्थिति में आपको अपने template coding में जाकर एक छोटा सा code add करना पडेगा.
प्रक्रिया
निम्नवत है –
Step 1.
ब्लाग के Dash board > Template > Edit HTML में जाएं.
ब्लाग के Dash board > Template > Edit HTML में जाएं.
Step 2.
Template code box में कहीं भी एक बार क्लिक करें फिर ctrl+F को press करें. अब <head> सर्च करें.
Template code box में कहीं भी एक बार क्लिक करें फिर ctrl+F को press करें. अब <head> सर्च करें.
Step 3.
निम्नलिखित code को copy करके <head> के नीचे paste कर दें.
निम्नलिखित code को copy करके <head> के नीचे paste कर दें.
<b:if
cond='data:blog.metaDescription != ""'>
<meta expr:content='data:blog.metaDescription' name='description'/>
</b:if>
<meta expr:content='data:blog.metaDescription' name='description'/>
</b:if>
Step 4.
सबसे अन्त में save template पर क्लिक करें.
कुछ स्मरणीय तथ्य
–
-Search
description “targeted traffic” को आकर्षित करने में एक बहुत बडा भूमिका का निर्वाह
करता है.
-Post
description लिखते समय topic relevancy का ख्याल रखें. क्योंकि Non-relevant
description को समान्यतः विजिटर ignore कर देते हैं और search engine भी.
-Customized
and relevant search description add करने से search ranking बढती है.
-जब हम अपने
पोस्ट को social media sites like facebook, google plus etc. पर share करते है तो
वहां भी ये search description दिखाई पडता है.
-जब हम अपने
पुराने पोस्ट में customized search description डालते हैं तो यह तुरन्त हीं
source code में दिखाई देने लगता है किन्तु search result में आने के लिए 2-3 दिन का
समय ले लेता है. अतः घबडाना नहीं चाहिए.
Incoming search Tags –
How to add search description for each blog post, how to use
search description in blogger, search description in blogger, how to add meta
description in blog post, blogger meta tags for seo, blogger seo, how to
customize search preference, use of search description in blogger, search description in blogspot blog, blog
mein search description kaise add kare, blogger blog me search description
kaise enable kare
0 Comments