Your blog post is so
nice.
very good article,
kindly keep it up.
I really liked your blog
and I have bookmarked it,for future access.
your writing style is
very well, plz. keep posting.
उपरोक्त
sentenses बतौर उदाहरण लिखा गया है. यदि आप ब्लागर हैं और
blogspot / blogger plateform use करते हों तो सम्भवतः आप भी इस तरह के spam
commenting से दो चार हो रहे होंगे और आपके मन में इस तरह के
spam comments से कोफ्त पैदा होता होगा और संभवतः आप इस तरह के
spam comments से छुटकारा पाना चाहते होंगे .
यदि ऐसी हीं बात है तो यह पोस्ट आपके लिए हीं है.
आज कल यह एक समस्या बन गई है.
spammers अपने ब्लाग या साइट के लिए
back link प्राप्त करने के लिए इस तरह की सस्ती हरकतें करते हैं.
wordpress cms plateform users के लिए तो कई तरह के
Anti-comment spamming plugins available हैं जिन्हें एक
unexpert व्यक्ति भी इस्तेमाल कर सकता हैं.किन्तु
blogger blog के लिए कोई भी प्रकार का
plugin मार्केट में उपलब्ध नहीं होने से यह काम थोडा जद्दोजहद वाला हो जाता है.
ऐसा नहीं है कि
blog पर
comment करना गलत है किन्तु
google ने इसके लिए कुछ नियम व कायदा-कानून तय कर रखा है जिसके अनुसार आप
comment उसी ब्लाग या साइट पर कर सकते हैं जो आपके
blog niche or topic से related हो. उदा हरण के लिए आप ऐसे समझ सकते है - यदि आपका ब्लाग
health niche से संबंधित हो तो आप
comment भी
health niche वाले ब्लाग पर हीं कर सकते हैं. यदि आप किसी अन्य
topic जैसे
technology, movies, gadgets, video topic से सम्बंधित ब्लाग पर
comment करते है तो वह
google के अनुसार
spam comment की गिनती मे चला जाएगा. ठीक इसी तरह से यदि आप
blogging, blogspot, blogger niche पर अपना
content publish करते हैं और आपके ब्लाग पर कोई अन्य ब्लागर या
webmaster जो अपना ब्लाग
health or किसी ऐसे
topic पर लिखता हो जो आपके
topic से
related नहीं हो , और वह आपके
blogger topic वाले ब्लाग पर comment छोड दे तो इससे आपके ब्लाग या साइट की
SERP Ranking में गिरावट आ सकती है. अतः इस तरह के
comments से सतर्क रहना पडता है वर्ना आपके ब्लाग की
ranking 'SERP' में कम हो सकती है.
USEFUL ARTICLES
HOW TO DELETE BLOGGER COMMENT - IN HINDI
How to add pages in blogspot blog – in Hindi
What is spam comment -
किसी भी ब्लाग या साइट पर
manually or spam bots की मदद से
meaningless comments with clickable site url (hyperlink or anchor link of blog)
leave करना हीं
spam comments कहलाता है. इस तरह के
spam comment कुछ गलत सोंच वाले
webmasters करते हैं. उनका इरादा या तो आपके ब्लाग के
SERP ranking को प्रभावित करना होता है या फिर अपने ब्लाग के लिए एक
back link तैयार करना होता है. कुछ लोग आपके ब्लाग की सफलता से जलते हैं, ईर्ष्या करते है और उल-जलूल ऐसा
comment कर देते है जिससे आपके
regular readers के मन में खीज पैदा होता है और इस तरह की अवस्था में वे आपके ब्लाग से मुंह मोड सकते हैं.
How to identify spam comments-
- यदि comment में एक से ज्यादा
hyperlinks हों तो यह
spam comment होता है.
- कुछ sites - gambling , porn related sites etc. होते हैं जो कि
mostly spam comments or only direct anchor links हीं छोडते हैं.
- कुछ comments में
author का नाम नहीं होता है, इस तरह के
comments भी spamming की हीं गिनती में आता है.
- Very good
- Nice
- Superb
- Exellent post
यानि एक या दो
words की सहायता से किया हुआ
comment भी
spamming के सिवाय दूसरा कुछ भी नहीं माना जा सकता है.
उपरोक्त प्रकार के
comments को manually check करके ब्लाग से
remove / delete कर देना हीं
blog-health के लिए हितकर होता है.
Manually मैं इस लिए
suggest कर रहा हूं क्योंकि real
comments को चिन्हित करके उसका बचाव भी करना बहुत जरुरी होता है क्यों कि
valuable comments जो आपके
regular blog readers के लिए उपयोगी हो तो उसका बचाव भी जरुरी हो जाता है. चूंकि
real comments आपके ब्लाग के लिए एक
community बनाता है, discussions,
conversations का रास्ता प्रशस्त करता है और इस तरह के जायज कंमेंट का
reply भी करना जरुरी होता है. अतः खूब सावधानी के साथ
spamming comments को identify करना होता है.
अब आगे बढते हैं और
real point की तरफ आते हैं. ताकि आप
spam comments से छुटकारा पा सकें. मैं यहां दो तरीके बताने जा रहा हूं - पहला तरीका अत्यंत हीं आसान है. आपको अपने ब्लागर ब्लाग के
setting में जाकर मात्र कुछ बदलाव करने होंगे.
HOW TO BLOCK
SPAM COMMENTS IN BLOGGER
1st method -
- सबसे पहले
blogger के
dash board पर जाएं
- फिर Settings > Posts and
Comments को क्लिक करें.
- अब comment moderation के
options में
Always के रेडियो बटन को सेलेक्ट करें.
अब आपके सामने
email moderation request to के option के साथ एक बाक्स खुलेगा जिसमें आप अपना
working email id input करें. ध्यान दें कि जब कोई भी व्यक्ति
comment करेगा तो सबसे पहले वह
comment आपके इसी
email id पर आएगा तब आप अच्छी तरह से जांच - परख करके हीं
publish करें. इस
process को
blogger के अनुसार
approve करना कहते हैं. मतलब बिना
approval के उक्त कमेंट पब्लिश नहीं किया जा सकता है. यह बहुत हीं अच्छा
feature है
spam comments से बचाव के लिए.
- show word verification को yes
करें.
- show backlinks को hide करके सबसे अन्त में
save setting को क्लिक कर दें.
2nd method -
दूसरा method java script code (AntiSpam JavaScript
Code) की सहायता से किया जाता है. जिससे
comment में add
किए गए किसी भी तरह के
hyperlink को automatically delete किया जा सकता है. यह एक
AntiSpam plugin की तरह काम करता है.
- सबसे पहले
Blogger Dashboard पर जाकर Template(Theme) > Edit HTML को क्लिक करें.
- अब code box में कहीं भी क्लिक करके
ctrl + f दबाकर सर्च - बाक्स में
</body> इन्पुट करके
Enter press करें.
- जब आपके सामने </body> आ जाए तो ठीक इसके उपर निम्नलिखित
code को
copy करके
paste कर दे.
<!--Stop Blog Comments -->
<script>$('.comment-content
a[rel$=nofollow]').replaceWith
(function(){return ($(this).text());});
</script>
<!--Stop Blog Comments -->
Friends, मेरी हमेशा से यहीं कोशीश रहती है कि मैं अपने ब्लाग पर जो कुछ भी पब्लिश करुं वह आपके लिए useful हो. यह पोस्ट HOW TO PREVENT SPAM
COMMENT IN BLOGGER आपके लिए कितना useful
बन पडा है , प्लीज इसे
comment section में जाकर बताने का कष्ट करेंगे. यदि यह पोस्ट सचमुच
useful है तो इसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करें. इसी तरह के पोस्ट को अपने ईमेल पर प्राप्त करने के लिए ब्लाग को
subscribe करना नहीं भूले. धन्यवाद.
keep visiting my blog to get more latest and quality Blogger and other tips and
tricks. Thanks a lot again.
READ ALSO
0 Comments