How do I choose a perfect blogger template

 
आप सभी अच्छी तरह से एक best template के महत्व को जानते हैं. क्योंकि एक best template आपकी साइट की खुबसुरती में चार चांद तो लगाता हीं है साथ हीं साथ यह visitors को भी आपके साइट या ब्लाग से जुडे रहने में काफी हद तक मदद भी करता है. वैसे तो एक अच्छा template का चयन करना बडा हीं जद्दोजहद व कन्फ्युजन वाला काम होता है क्यूंकि internet पर हजारों की संख्या में template उपलब्ध है जिनमें से कुछ अच्छी और कुछ बहुत हीं अच्छी है.इनमें से कुछ ऐसी भी है जिसको अच्छे template की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है. हालकि blogger.com पर भी ढेरों template मौजूद हैं किन्तु अच्छे डिजायन के template को प्राप्त करने के लिए हमें blogger.com के इतर भी ताक-झांक करनी पडती है. ताकि अच्छा template मिल सके.
हालाकि blogger.com पर available सभी templates फ्री होते है. इसके अलावा हम अन्य websites से भी template free download कर सकते है. किन्तु ऐसे websites पर free templates के साथ-साथ paid templates भी मौजूद होते है. हालाकि free templates की डिजायन भी अच्छी होती है किन्तु इनमें footer side में template creator का  एक attribution or credit link दिया हुआ होता है जो site or blog seo की दृष्टि से ठीक नहीं होता है. इस तरह के लिंक को आप हटा भी नही सकते क्योंकि यह creative common copy right act  के अंतर्गत आता है जिसका प्रयोग आप personal or business purpose के लिए कर सकते हैं किन्तु इसका attributed credit link को remove नहीं कर सकते हैं. अतः हनें भरसक यही प्रयास करना चाहिए कि हम paid template हीं लें क्योंकि इससे footer credit link से बचाव होता है, यदि आप एक्दम नया ब्लाग शुरु करने जा रहे है और किसी प्रकार का investment नहीं करना चाहते है तो free template से शुरुवात करने में  कोई बुराई नहीं है. Template चाहे free हो या premium , blog को मात्र सुन्दर दिखाना हीं मकसद नहीं होता है बल्कि सुन्दर दिखने के साथ – साथ और भी ऐसी चीजें होती है जिस पर ध्यान देना निहायत हीं जरुरी होता है ताकि आपके ब्लाग का हरेक पक्ष मजबूत हो सके. इसके लिए आपको कई factors पर focus करना बहुत हीं जरुरी होता है.
  तो चलिए अब इस पोस्ट के माध्यम से हम जानने की कोशीश करेंगे कि हमें template download करते समय किन-किन बातों पर गौर करना चाहिए…
1.   SEO Friendly template – कोई भी ब्लागर  इसलिए blog बनाता है ताकि वह अपने ब्लाग से पैसा कमा सके (कुछेक अपवाद को छोडकर) किन्तु ब्लाग से पैसा तभी कमाया जा सकता है जब आपके ब्लाग पर maximum visitors visit करते हों. सही मायनो में देखा जाय तो बिना visitors के as a blogger / internet marketer आप success नहीं हो सकते हैं. Infact , visitors हीं सफलता का प्रथम व आखिरी सोपान होता है. जिसके अभाव में आपका सारा परिश्रम व समय व्यर्थ हो जाता है और अंततः निराशा का सामना करना पडता है. अतः कोई भी template का चयन करते वक्त इस बात का अवश्य हीं ध्यान रखें कि वह seo friendly होना चाहिए.
2.   100% responsive design – it field में दिन-प्रतिदिन उतरोतर विकास हो रहा है जिस वजह से हमारे सामने अनेक तरह के devices like mobile, android, iphone, tablet,ipad etc. आ गए हैं. और इन सभी devices से कोई भी व्यक्ति कहीं भी internet access कर सकता है. Aircel telecom के एक विज्ञापन “चलते – चलते सर्च करें” यानि कहने का तात्पर्य यह हुआ कि जमाना चलते-चलते सर्च करने का हो गया है. हरेक व्यक्ति अलग-अलग devices के द्वारा search करता है. कुछ लोग desktop / laptop का प्रयोग करते हैं तो कुछ mobile, smart phone, tablet etc. का use करते हैं.एक नए सर्वे के अनुसार आज की तारीख में 60% internet users hand-held devices का use करते हैं. और किसी भी blogger or webmaster के लिए visitors से बढकर दुसरा कुछ भी नहीं होता है. अब यदि आपका ब्लाग 100% responsive यानि हरेक तरह के devices पर आसानी से open होने वाला हो तो स्वाभाविक है कि आपके ब्लाग के visitors, actually potential customer को खोने की संभावना न के बराबर होगी.
इसलिए कोई भी template download करने के पहले इस बात से आश्वस्त हो लें कि वह 100% responsive हो,
3.   Fast loading template – fast load होने वाले site or blog को केवल audience हीं महत्व नही देते बल्कि google भी जल्द लोड होने वाले ब्लाग या साइट को search ranking में अच्छा स्थान देता है. देर से load होने वाले ब्लाग से visitors जल्द हीं अपना मुंह मोड लेते है व किसी अन्यत्र साइट का रुख कर लेते हैं जिसके वजह से साइट का bounce rate बढता है.
4.   Browser compatibility – Template ऐसा select करना चाहिए जो हरेक तरह के browser जैसे internet explorer, safari, google chrome, opera, Mozilla fire fox etc. पर आसानी से खुल सके . क्योंकि हरेक आदमी के computer पर अलग- अलग तरह के browser install रहता है.और जब template हरेक तरह के browser पर खुलने में सक्षम होगा तो इससे audience खोने का भय जाता रहेगा.
5.   Adsense ads ready – यदि आपको अपने ब्लाग से पैसा भी कमाना है तो इस बात का अवश्य हीं ख्याल रखना होगा कि आपका template adsense or other ad networking sites like bidvertiser आदि का ads लगाने के लायक हो. आप सभी इस बात से पूर्ण रुप से अवगत होंगे कि किसी भी ब्लाग को monetize करने के लिए सबसे आसान माध्यम ads-placement से बढिया कोई दुसरा माध्यम नहीं होता है.
6.   Social bookmarking ready – social media sites जैसे facebook, digg, twitter,linkedin, google plus etc.  visitors पाने का एक सरल माध्यम है. अतः इस बात का ध्यान जरुर रखें.
7.   Multi drop-down Menu – Multi drop- down menu से blog post categorization में सहुलियत होती है और visitors आसानी से categories के अनुसार मनमाफिक पोस्ट को seach करके पढ सकते हैं.
   उपरोक्त दिए गए सारे तथ्यों को ध्यान में रखकर हीं किसी भी साइट से template download करना चाहिए.

  कुछ आवश्यक व स्मरणीय तथ्य –
·         Blogspot blogger template 1000 rs. के अंदर हीं उपलब्ध होता है अतः premium/paid template को हीं प्राथमिकता देनी चाहिए.
·         Premium template का supporting system सही होता है. मतलब आपको template customization में किसी प्रकार की problem सामने आती है या किसी अन्य प्रकार की समस्या होती है तो आप अपनी problem को fix करने के लिए template creator or site से सहायता ले सकते हैं.जबकि free template download or use करने के दरम्यान किसी तरह का समस्या आने पर किसी प्रकार की सहायता या हेल्प की आशा करना व्यर्थ होता है. विरले हीं कोई ऐसा साइट है जो सहायता या हेल्प का दावा करता है.
·         Template download करते समय उसके layout पर भी ध्यान देना नहीं भूले . आज-कल 2 – 3 या 4 columns वाले templates इंटरनेट पर उपलब्ध है . आप अपने जरुरत के अनुसार कि कितने columns वाला template आपको चाहिए, तभी download करें.  


Post a Comment

1 Comments

  1. If you're looking for a reputable contextual advertising company, I suggest you have a look at Chitika.

    ReplyDelete