Fix 404 Page Not Found Error with 301 redirection in Blogger- Hindi

fix 404 error page not found in blogger


Friends,
Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist.
Sorry. The page you are looking for in this blog does not exist.
Oops Page Not Found, 404 Error.
The page you are looking for is unavailable.
The requested URL was not found on this server.


ई बार web-surffing के दरमियान उपरोक्त तरह के page error signal

 मिलते हैं. यदि आप हमेशा इंटरनेट का यूज करते होंगे तो कभी न कभी 

इस तरह के वाक्या से  सामना जरुर हीं हुई होगी, इसके अंतर्गत आप 

जिस पेज को खोलना चाहते हैं वो नहीं मिल पाती है और उसके स्थान पर 

404 page not found Error से रुबरु  होना पड  जाता है. 

ऐसा blogger या अन्य किसी भी प्लेटफार्म मसलन wordpress आदि पर

 क्रिएट किए हुए ब्लाग के साथ भी होता है. 

और ऐसी स्थिति आने पर कोई भी विजिटर तुरन्त किसी दूसरे साइट या

 ब्लाग की तरफ मुड जाता है. शायद आप भी ऐसा हीं करते होंगे.

यदि आप एक ब्लागर हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत हीं आवश्यक हो

 जाता है कि यह 404 page error क्या होता है और इससे क्या  हानि होता 

है. 

क्योंकि प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से इसका संबंध साइट के SEO से होता है. 

और एक प्रोफेशन ब्लागर को उसके अपने site seo के हरेक पक्ष को

 मजबूती प्रदान करना पडता है. 

हालाकि इस तरह के  404 page error 'site seo' के लिए शत्रु नहीं होते हैं 

क्यों कि गूगल इस तरह के error के लिए penalize नहीं करता है. 

किन्तु इसका मतलब यह हरगिज नहीं कि इसे इग्नोर कर दिया जाए क्योंकि

 इससे यूजर irritate होते हैं और परिणाम स्वरुप किसी दूसरे ब्लाग की

 तरफ मूड जाते हैं यानि कि यह negative user experience का जन्मदाता

 होता है व इससे सबसे बडी हानि यह होती है कि स particular page की

organic & referral traffic दोनों हीं बाउंस हो जाती है यानि कि ब्लाग 

की bounce rate increase होती है. 

जो कि साइट हेल्थ के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता है. 

और इसको जितना जल्दी हो सके fix कर लेना हीं श्रेयष्कर होता है.

What is 404 error pages and why do they occur?


ब आपके मन में यह बात किसी नाग की तरह फन उठाए खडी होगी 

कि  404 error pages है क्या और यह होता क्यों है? 

तो चलिए इसका उतर भी जान लिजिए कि यह किन - किन परिस्थितियों में होता है.

 404 error pages  कbroken link, expired link or unreachable link 

भी कहा जाता है जिसका सीधा व सरल अर्थ या मतलब यह होता है कि

 जिस पेज को सर्च - इंजन ने इंडेक्स कर लिया है वह फिलवक्त

 unavailable यानि unreachable हैं.

404 error निम्नलिखित परिस्थितियों में संभव होता है -


- जब आप अपने किसी भी पोस्ट या पेज को अपने साइट या ब्लाग से

 delete or remove कर देते है. इस स्थिति में post or page तो delete कर

 दी जाती है किन्तु search engine में तो वह already index रहती है.

- जब किसी page / post url को rename (edit or change) किया जाता है.


- जब किसी particular post or page की back link (incoming link or 

refferal link) को कोई अन्य वेबमास्टर अपने ब्लाग या साइट में 

misspelled कर देता है.

- जब blog migrate करते हैं.

अब आप अच्छी तरह से समझ चुके होंगे कि page not found error किन -

 किन कारणों से संभव होता है.

अब आगे हम इस बारे में जानने का प्रयत्न करते हैं कि 404 error page की

 पहचान कैसे करते हैं?

How to Check Error 404 page not Found?


इसकी पहचान करना बहुत हीं सरल है. आपको मात्र अपने साइट को 

google web master tool जिसे हम google search console के नाम से भी

 जानते हैं में सबमिट करना होता है. 

क्योंकि google web master tool के माध्यम से हीं  page not found error

 code के बारे में जानकारी हासिल होती है. 

यदि आपने अभी तक अपने साइट या ब्लाग को google web master tool

 में सबमिट नहीं किया है तो निम्नलिखित पोस्ट को पढें और अपने ब्लाग को

 गूगल वेब-मास्टर टूल में सबमिट कर दें.

Error 404 page not Found को check करने के लिए निम्नलिखित तरीके

 को फालो करें -

- सबसे पहले google search console को login करें और अपने ब्लाग या

 साइट पर क्लिक करें.


Check Error 404 page not Found in gwt




- फिर Crawl >> Crawl error पर क्लिक करें जहां आपको URL errors

 status के अंतर्गत जितने भी Not found urls होंगे, सब के सब दिखाई देंगे.


How to deal or fix Error 404 Page Not Found on Blogger?



यदि आपके blogger ब्लाग में भी broken links or Error 404 Page Not 

Found है तो घबडाएं नहीं, चूंकि यह हरेक वेब-मास्टर या ब्लागर के साथ

 होता है और इसको fix करना भी बहुत आसान होता है.

इस तरह की error URLs  से निपटने के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल

 किया जा सकता हैं और दोनों हीं बहुत easy task है.

हला तरीका में हम सभी  404 error urls  को  301  permanent

 redirection  के माध्यम से फिक्स करते हैं. 

जिसे blogger team 'custom redirects' का नाम देता है. 

इसके अन्तर्गत error show करने वाले पेज या पोस्ट से ब्लाग में पहले से 

मौजूद किसी अन्य post url (more relevant post) की तरफ redirect कर 

देते हैं.

इसे आप एक उदाहरण से समझने का यत्न कर सकते हैं.

मान लो कि आपके ब्लाग में  3 पोस्ट published हो चुके हैं .

जैसे -    

            1. Facebook से blog का promotion कैसे करें ?

             2. Social media sites से blog visitors कैसे increase करते हैं.
             
             3.  G-mail पर email id कैसे बनाते हैं ?


इन तीनों post titles पर ध्यान दें.

पहला व दूसरा articles लगभग एक हीं तरह के कहानी को बयां कर रहे  है. 

अतः हम इसे more relevant की श्रेणी में रख सकते हैं और किसी एक में

page not found का error आने पर हम दूसरे पोस्ट पर permanent 

redirection कर सकते हैं.

यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि title No. 3 पर permanent 

redirection नहीं करेंगे क्योंकि तीसरा article कुछ अलग तरह की कहानी 

बयां कर रही है और relevant भी नहीं है.

अतः permanent redirection कैसे करते हैं , के विषय में आगे जानकारी 

दे रहे हैं.

Method No. 1



सबसे पहले blogger को sign in करके dash-board पर पहूंचे.

उसके बाद Setting >> Search preferences को क्लिक करें.

फिर Custom Redirects के सामने Edit को क्लिक करें.


error page 404 in blogger



From वाले field में old post url (404 error page url) इनपुट करें.

post url इनपुट करते वक्त इस बात का ध्यान रखना है कि complete url

 नहीं डालना होता है क्योंकि  साइट या ब्लाग का मुख्य url पहले से हीं 

blogger add करके रखता है और आपको केवल बाद वाला हिस्सा हीं

 बाक्स में डालना होता है. 

सुविधा के लिए आप direct सर्च कंसोल से हीं url को copy करके paste 

कर दें. जो कि कुछ इस प्रकार होता है - 

      2017/03/top-ayurvedic-tsblet-capsule-kidney-stone.html

अब  To  वाले स्थान में भी New post url को भरना होता है. 

यहां पर भी पूर्वोक्त की भांति url के बाद वाला हिस्सा हीं इनपुट करना 

होता है.


जैसे -
      

2017/03/top-ayurvedic-tablet-capsule-kidney-stone.html


अब From & Permanent  वाले check box में check marking कर दें.

इसके बाद  Save >> Save changes को क्लिक कर के blogger से बाहर

 निकल जाएं और फिर आप अपने google web master tool को log in 

करके crawl error page को open करें और जिस url को आपने custom 

redirection किया है उसको सेलेक्ट करके MARK AS FIXED को 

क्लिक कर दें.

अब आपका error not found वाला पेज नए url के लिए redirect हो चुका है. 

यदि आपके गूगल सर्च कंसोल में एक से अधिक urls error show हो रहे हों तो बारी - बारी से सबको उपरोक्त विधि से redirect कर दें.

दूसरी विधि -



इस तरीका से किए गए redirection से किसी भी error page not found को direct Home page पर redirect कर दिया जाता है.

ब कोई विजिटर URL को mistype करता है (अक्सर विजिटर्स से ऐसी

 गलतियां होना आम बात है) उस स्थिति में यह method काम करता है.

इसके लिए निम्न स्टेप्स को फालो करें -

अपने ब्लागर ब्लाग के dash-board पर पहूंच कर

Setting >> Search preferences को क्लिक करें.

अब आप Errors and redirections के नीचे

Custom Page Not Found ? को Edit करना होता है.


fix 404 error page in blogger post



Edit box में निम्नलिखित Java script code को copy करके paste कर दें.

और सबसे अन्त में save button को क्लिक कर दें. 

और हां, इस code में दिए गए blog url 

http://www.allbloggingclue.blogspot.Com को हटा कर अपने ब्लाग के

 url को add कर दें.


Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist. You will be redirected to homepage shortly. <script type = “text/javascript”> //Blogger 404 Redirect v1.0 (makingdifferent.com) BSPNF_redirect = setTimeout(function() { location.pathname= “http://www.allbloggingclue.blogspot.Com” }, 5000); </script>


METHOD NO. 3


Meta Tag को Theme code में add करके -

आपने blogger theme or template सर्चिंग के दरम्यान कई ऐसे template 

देखे होंगे जिसके features में 404 error page का एक विकल्प दिखाई देता है. 

ठीक वहीं चीज यहां भी आपको अपने template or theme में करना होता है.

इस meta tag को theme / template में add कर देने से भी broken link or

 404 page not found की स्थिति उत्पन्न होने पर automatic redirect for 

 home page हो जाता है.

इसके लिए निम्नलिखित steps follow करें.

सबसे पहले अपने blogger blog के dash board पर जाएं.

फिर Template >> Edit Html को क्लिक करें.

अब ctrl + F दबाएं और बाक्स में <head> type करके enter press करें.

 जब  <head>  आपको दिख जाए तब ठीक इसके नीचे निम्न लिखित कोड 

को paste करके save कर दें. कोड में दिए site url को अपने site url से 

replace कर दें.



<b:if cond=’data:blog.pageType == “error_page”‘>
Oops! Page does not exist. We are redirecting you to home page.
<meta content=’5;URL=http://www.allbloggingclue.blogspot.com‘ http-equiv=’refresh’/>
</b:if>


फ्रेण्ड्स, 404 Page Not Found Error को fix करने के लिए मैने तीन तरीकों का वर्णन किया है. 

यदि आपके ब्रोकेन लिंक्स 2 या 3 हो तो आप method no.1 का यूज कर  सकते हैं. 

यदि 404 error pages की संख्या अधिक हो तो आप Method No. 2 or 3

 का यूज करें.

और हां, अंत में मैं आपकी राय जानना चाहूंगा कि 404 Page Not Found Error fixation से releted यह पोस्ट कैसी बन पडी है. 

यदि इस पोस्ट से आपको benefit मिला हो तो प्लीज इसे सोशल मिडिया 

साइट मसलन facebook, twitter पर शेयर करना नहीं भूलें. 

धन्यवाद.

***************************************************


YOU  MIGHT  ALSO  LIKE


Top 10 Free Blog Speed Checking Tools in Hindi

How to make blogger Theme / Template seo friendly in Hindi

11 Best Free Image Compressor Tools to Make your site load faster in Hindi

A COMPLETE BLOGGER SEO TIPS FOR BLOGSPOT BLOG - IN HINDI


****************************************************

Post a Comment

0 Comments