HOW TO REMOVE NAVBAR FROM BLOGGER- 3 WORKING METHODS


hide navbar in blogger


FRIENDS, 
यदि आप अपने ब्लाग के लिए official blogger blogspot का default template use करते हैं तो आपने देखा होगा कि ब्लाग के सबसे उपरी हिस्से  (at top of blog) में स्थापित यह navbar जिसका full-form - navigation bar होता है, कई तरह के options लिए होता है. हालाकि इससे कई तरह के benefits हैं किन्तु यह visualy appealing के मामले में अच्छा नहीं होता है. मतलब दिखने में भद्दा लगता है. यहीं कारण है कि अधिकांश ब्लागर इसे अपने ब्लाग में नहीं रखना चाहते है और परिणामस्वरुप वे इसे हटा देना चाहते हैं.
आपने महसूस भी किया होगा कि  उम्दा क्वालिटी वाले ब्लाग में इसे कोई भी स्थान नहीं दिया जाता है. third party blogger template में भी navbar नहीं होता है. यदि साइट या ब्लाग को सचमुच एक professional look देना हो तो इसे remove कर देना हीं उचित जान पडता है.

Advantages of blogger navbar -

-  इसमें एक search bar होता है जिसकी मदद से ब्लाग - कंटेंट को सर्च किया जा सकता है.
- Blogger Blog icon को क्लिक करने से आप फिर से blog पर पहूंच सकते हैं.
- Next blog आपको recently updated Blogger blog पर ले जाता है.
- इसमें ब्लाग शेयर आप्शन भी होता है जिसके माध्यम से ब्लाग पोस्ट को सीधे social networking sites like facebook, google plus, pinterest etc. पर शेयर कर सकते हैं.
-  sign in / sign out के option से आप अपने ब्लाग को log in / log out हो सकते हैं.
- यदि कोई ब्लाग पोस्ट objectionable महसूस हो तो Report Abuse linking के द्वारा -  Google reporting centre पर अपने objection को भेज सकते हैं.

Disadvantages of navbar -

चूंकि इतना तो आप जान हीं चुके हैं कि blogger navbar कई मामलों में useful है किन्तु इसके कई disadvantages भी हैं जिसके विषय में जानकारी रखना भी एक ब्लागर के लिए आवश्यक है, अतः इसके disavantages क्या- क्या हैं , नीचे लिख रहा हूं -

- Next blog link की वजह से बहुत संभव है कि आपके ब्लाग का विजिटर किसी अन्य ब्लाग पर जा सकता है. जिससे blog bounce rate बढने का खतरा बना रहता है.
- visual appealing के मामले में visitors पर negative प्रभाव डाल सकता है क्योंकि यह ब्लाग को unprofessional look देता है.
- ब्लाग के top most space को एक तरह से बेकार कर देता है क्योंकि इतना जगह तो यह कम से कम बिल्कुल अनुपयोगी बना देता है. मतलब हम ब्लाग के सबसे उपरी हिस्से में कम से कम एक page widget तो लगा हीं सकते हैं.
blogger navbar के advantages and disadvantages के बारे में जानकारी लेने के बाद अब बारी है navbar को remove कैसे करते है, के विषय में जानने की, तो आइए अब ज्यादा समय न लेते हुए मैं main topic पर आता हूं -  मैं यहां तीन working methods के बारे में जानकारी दे रहा हूं -

METHOD NO. 1

 Blogger navbar को disable करने का सबसे आसान तरीका ...........

remove navbar in blogger


- सबसे पहले आप अपने blogger blog को sign in करके blog dash board पर पहूंचे.
- अब Layout पर क्लिक करें.
- अब जो पेज खुलेगा उसमें navbar gadget or widget के edit पर क्लिक करें.
- अब Navbar Configuration window आपके सामने होगा जिसमें सबसे नीचे की तरफ तीन options होता है.

1. off का radio button
2. save
3. cancel

disable  navbar in blogger


उपरोक्त तीनों आप्शन्स में आप सबसे पहले off के  रेडियो बटन को सेलेक्ट करें और  save option को क्लिक कर दें.

अब आप अपने ब्लाग को देखें. आप देखेंगे कि navbar disappear हो चुका है.

METHOD NO. 2

- सबसे पहले blogger account को sign in करके template option को क्लिक करें
- फिर  Customize >> Advanced >> Add CSS को क्लिक करें.
- अब नीचे दिए गए code को copy करके उप्युक्त स्थान पर paste करें.


 #navbar-iframe {
display:none !important; }



- और सबसे अन्त में Apply to Blog option को क्लिक कर दें.

USEFUL ARTICLES





METHOD NO. 3

- सबसे पहले blogger को log in करके dash - board पर जाएं.
- Template को क्लिक करें
- अब edit template पर क्लिक करें
- फिर template code में ]]></b:skin> tag सर्च करके इसके उपर निम्नलिखित कोड
को copy करके paste करके  और सबसे अन्त में save button को क्लिक कर दें .

 #navbar-iframe {
height: 0px;          
visibility: hidden;
display: none; }   

उपरोक्त तीनो हीं methods से navbar को  remove किया जा सकता है. क्या आप कोई अन्य method के बारे में जानते हो तो प्लीज comment करके बताएं या इस पोस्ट से संबंधित कोई प्राब्लम हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं. यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे social media sites पर अवश्य हीं शेयर करने का कोशिश करे. ऐसा हीं articles पढना चाहते हों तो प्लीज email subscription for free ले ले.

USEFUL ARTICLES





Post a Comment

0 Comments