Top 10 female blogger of India – in hindi

     
    top 10 femalle bloggers of India 
    

हैल्लो दोस्तों,
    आज मैं इस पोस्ट के द्वारा कुछ भारतीय महिला ब्लागरों के विषय में बताने जा रहा हूं जो (Top 10 female blogger of India – in hindi) ब्लागिंग की दुनिया में सिर्फ नाम हीं नहीं बल्कि दाम भी कमाए हैं.

आधुनिक परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो महिलाओं ने लगभग हरेक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. 

वे घरेलू कार्यो के अलावा आफिस या अन्य कामों में संतुलन बना कर अपने सूझ-बूझ से व मेहनत की बदौलत अपना व अपने घर – परिवार का नाम रौशन कर रही है व समाज में अपनी एक अलग मुकाम बना रही है. 

आज की महिलाएं अबला का पुराना खिताब को गलत साबित कर पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर दिन-प्रतिदिन आगे व केवल आगे की 

तरफ बढती चली जा रही है. 

कहीं – कहीं तो वे स्वयं को पुरुषों  से कहीं अधिक श्रेष्ठ साबित कर रही है.

किचेन हो या पालिटिक्स या फिर अंतरिक्ष, इन महिलाओं ने हरेक क्षेत्र में 

बेहतर प्रदर्शन से अपने आपको सर्वश्रेष्ठ सिद्ध कर दिया है कि वे किसी 

भी मयने में पुरुषों से कमतर नहीं है.

इंदिरा गांधी, उमा भारती (राजनीति), मदर टेरेसा, मेधा पाटकर (सोशल-

वर्क ), मैरी काम, सानीया मिर्जा, सायना नेहवाल, दिपिका पाल्लीकल

 (खेल), किरण बेदी (भारतीय पुलिस सेवा), कल्पना चावला (अंतरिक्ष),

 माधुरी दीक्षित, शबाना आजमी, एकता कपुर (सीनेमा), बछेन्द्री पाल,

 अरुणिमा सिन्हा, संतोष यादव (पर्वतारोहण), डा. वी.आर. लक्ष्मी, डा. 

नन्दिता शाह (स्वास्थ्य जगत).

यानि एक लम्बी फेहरिस्त है इन प्रभावशाली महिलाओं की जिन्हें पुरुष-

वर्ग भी सुपर – वूमन की संज्ञा से नवाजने में कतई कोताही नहीं दिखाते हैं. 

ये सुपर – वूमन सामाजिक या आफिसियल कार्यों के साथ अपने घर

 परिवार का संचालन भी बखुबी कर ले रही है जो इनकी विशिष्टता का

 परिचायक है.

तो आइए अब हम कुछ और सूपर वूमन से आपका परिचय करवाते हैं

 जिन्होने ब्लागिंग जगत में पुरुष ब्लागरों की तरह अपना सिक्का जमाया है.

    

                  1.    हरलिना सिंह (Harleena Singh)



       blogger Harlina singh



ब्लाग – www.aha-now.com

स्थापना वर्ष – सन 2010

ब्लाग टापिक – पैरेंटिंग, रिलेशनशीप, and हेल्थ.

अनुमानित आय – 10 – 12 लाख रुपया प्रति माह.


भारतीय महिला ब्लागरों में इनका नाम अत्यंत हीं सम्मान के 

साथ लिया जाता है. 

पहले वे एक प्रोफेशनल फ्री-लांसर थी व कालांतर में ब्लागर 

बन गई. वे अपने ब्लाग पर फैमिली रिलेशनशीप, स्वास्थ्य, 

पैरेंटिंग, पर्सनल, सोशल प्रोफेश्ल लाईफस्टाइल, सेल्फ इंप्रूवमेन्ट, ब्लागिंग आदि विषयों पर लेख प्रकाशित करती हैं.

इनका ब्लाग प्रत्येक महीना 10- 11 लाख रुपया विभिन्न स्रोतों से कमाई करता है.


    2.   श्रद्धा शर्मा (Shraddha Sharma)




 shraddha sharma Indian blogger



ब्लाग – www.yourstory.com

स्थापना वर्ष – सन 2010

ब्लाग टापिक – starts up, and Entrepreneurship.


अनुमानित आय – 20 - 21 लाख रुपया प्रति माह.

श्रद्धा शर्मा ने अपनी ब्लागिंग यात्रा की शुरुवात सन 2006 से किया

 था जो कि आज भी बदस्तुर जारी है. वे अपने ब्लाग पर मुख्य रुप

 से starts up and enterpreneurship आदि के बारे में प्रमाणिक 

जानकारियां मुहैया करवाती है. 

इनका ब्लाग विभिन्न स्रोतों से यथा गूगल एडसेंस, पेड 

एडवरटाइजिंग, व एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए प्रति माह 

लगभग 20 लाख रुपया की आमदनी करता है.



     3.   मालिनी अग्रवाल (Malini Agrawal)




      Malini  Agrawal blogge




ब्लाग – www.missmalini.com


ब्लाग टापिक – cinema, movies etc.

अनुमानित आय – 15 - 16 लाख रुपया प्रति माह.


इन्होनें अपना ब्लाग शौकिया तौर पर शुरु किया था किन्तु समय के साथ वे एक professional blogger बन गई. 

अपना पूरा समय ब्लाग पर देने के कारण उनको अपनी job 
(tv channel v) को तिलांजली देनी पडी. 

अपने प्रतिभा व परिश्रम के कारण काफी पैसा व प्रसिद्धि दोनों हीं प्राप्त की. 

वे अपने blog पर वालीवूड सीनेमा के बारे में बातें करती है.

इनका ब्लाग भी प्रत्येक माह 15- 16 लाख रुपया कमाने में 

पूर्णतः सक्षम है.



      4.   जाने सीबा ( Jaane siba)



       blogger jaane siba



ब्लाग – www.probloggingsuccess.com 

ब्लाग टापिक –blogging, make money online, seo etc.

साधारण व मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली जाने Ph.D degree holder हैं. 

उन्होनें अपने ब्लाग की स्थापना सन 2007 में किया था. वे सर्च 

इंजन आप्टिमाइजेशन, मेक मनी आनलाई्न व ब्लागिंग टिप्स 

का ज्ञान ब्लागरों के बीच प्रस्तुत करती है.



5.   शालू शर्मा (Shalu Sharma)





shalu sharma blogger
Blog topic – Travelling
पटना, बिहार निवासी शालू शर्मा एक travel blogger है

 जिन्होनें तकरीबन भारत के हरेक travelling destinations

 के उपर लिखा है. उनकी कई books भी प्रकाशित हो चुकी है.



6.   निर्मला शान्ता कुमार (Nirmala shanta kumar)





Nirmala shanta kumar blgger
Blog topic – blogging , make money online, social media etc.
निर्मला शान्ता कुमार चेन्नई की रहने वाली है  व engineering degree holder निर्माला शान्ताकुमार एक passionate blogger हैं जो अपने ब्लाग पर blogging से संबंधित हरेक चीज शेयर करना पसन्द करती है. 

ब्लागिंग के अलावा search  engine optimization and social media की बातें बताती हैं.



7.   प्रियंका भौमिक (Priyanka Bhaumik)






Priyanka Bhaumik blogger
Freelancer, photographer and गुवाहाटी,असम निवासी priyanka Bhaumik एक लोकप्रिय ब्लागर के अलावा कवयित्री भी हैं. 

उनके ब्लाग का url – cyberjunkeez.org है.



8.   शिवांगी श्रीवास्तव (shivangi sriwastav)




shivangi sriwastav blogger

Blog topic – blogging, social media etc.
साहित्य स्नातक व फैशन
डिजायनर शिवांगी श्रीवास्तव ने अपना ब्लाग महज लेखन शौक को संतुष्ट करने के लिए आरम्भ किया था. किन्तु जल्द हीं वे एक professional blogger बन गई. 

उन्होनें अपने ब्लाग को सन 2013 में शुरु किया था जिसका डोमेन –pensitdown.com है.




9.   चित्रपर्णा सिन्हा  (Chitraparna Sinha)





chitraparna sinha blogger

चित्रापर्णा सिन्हा ब्लागर होने के साथ-साथ एक freelancer

 भी हैं जिन्होनें college-life से हीं freelancing की शुरुवात 

की थी. 

सन 2010 में English master course के समाप्त होने के 

उपरांत भी उनका freelancing journey जारी था कि 

अचानक एक दिन उनके माता जी के जानकार शंकर नामक

 व्यक्ति जो स्वयं भी एक affiliate marketer थे, से मुलाकात 

हुई व चित्रापर्णा सिन्हा को ब्लागिंग के लिए उत्साहित किए, 

परिणामतः वे ब्लागिंग के क्षेत्र  में उतर पडी व आज विभिन्न 

स्रोतों google adsense, paid advertising, consultancy, 

sponsored reviews etc. से six figure earning कर रही हैं.



10. ज्योति चौहान (Jyoti chauhan)





jyoti chauhan blogger
Blog topic – blogging, make money, internet, wordpress themes, search engine optimization etc.
Blogging को अपना कैरियर बनाने वाली ज्योति चौहान एक

 computer science graduate हैं जो निरंतर अपने ब्लोग 

updateland.com पर ब्लागिंग टिप्स शेयर करती है. 

आज इनका ब्लाग भी भारत के top ten की लिस्ट में अपना 

स्थान बनाने में सफल हुआ हैं.

इनके अलावा भी कुछ और लोकप्रिय व प्रसिद्ध महिला 

ब्लागर हैं जिन्होनें महिलाओं के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत

 किया  है. 

तो आइए एक क्षणिक दृष्टिपात उनके profiles पर भी करें.

लास्या के. एलिजिबेथ

शोभा डे

कमला भट्ट
डा. कविता शेख
लिजा रे
शाजिदा खातुन
अन्नी जैदी
अपर्णा राय
ईशा दीक्षित
स्मिता जैन
यह पोस्ट केवल महिला वर्ग के लिए हीं नहीं बल्कि पुरुषों के

 लिए भी inspirational attitude पैदा करेगा.
यदि यह पोस्ट "Top 10 female blogger of India – in hindi" आपको सचमुच आपके मनोमस्तिष्क पर कुछ 

effect डाला हो तो प्लीज इसे social media पर share 

करना नही भुले. 

इंटरनेट या ब्लागिंग से सम्बन्धित कोई प्रश्न आपके दिमाग में हो तो comment के माध्यम से पूछ सकते हैं. 

सच जानिए, हमें आपके questions का answer देने में बहुत

 हीं खुशी महसूस होगी.  



USEFUL POSTS FOR YOU




How to create privacy and disclosure policy for your blog- in Hindi

How to protect your Blogger Blog from Photo Theft ? (Disable Right Click) – in Hindi

HOW TO CREATE AND ADD CUSTOM ROBOT.TXT FILE IN BLOGGER - in Hindi

HOW TO PREVENT SPAM COMMENT IN BLOGGER – in Hindi

HOW TO REMOVE BLOGGER SUBSCRIBE TO POST ATOM & POST COMMENTS ATOM LINK - HINDI

HOW TO REMOVE NAVBAR FROM BLOGGER- 3 WORKING METHODS


***************************  

Post a Comment

0 Comments